गाजियाबाद के कविनगर में एक 42 वर्षीय शख्स की पुलिस हिरासत में मौत हो गयी. मरने वाले का नाम शकील है.
वो गाज़ियाबाद के डासना इलाके का निवासी था. शकील बिजनौर से वाहन चोरी के मामले में वांटेड था. उस पर 5 हजार रुपए का इनाम भी था. कविनगर पुलिस ने उसे रात लाल कुआं इलाके से गिरफ्तार किया. हिरासत में पूछताछ के दौरान शकील की हालत बिगड़ी और उसकी मौत हो गयी.
पुलिस का कहना है की उसे गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों की बरामदगी करने पुलिस फर्रूखाबाद ले जा रही थी. रास्ते में उसकी हालत बिगड़ी जिसके बाद उसे सर्वोदय अस्पताल ले जाया गया. वहां से उसे जी.टी.बी अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त रस्ते में शकील ने दम तोड़ दिया.
इस मामले में कवि नगर थाने के एसएचओ समेत सात पुलिसवालों को सस्पेंड कर दिया गया है. एसपी सिटी शिवशंकर यादव के मुताबिक मामले की जांच की जा रही है. इस मामले में पीड़ित के परिवार वालो की तरफ से अभी तक कोई बयान सामने नहीं आया है.