scorecardresearch
 

भूख से मौत का मामला: मनोज तिवारी ने किया उपवास का ऐलान

तीन बच्चियों की भूख से मौत का सवाल है इसलिए मासूमों के दम तोड़ जाने के बाद उनके यहां नेताओं का आना-जाना शुरू हो गया है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

Advertisement

दिल्ली में भूख से तीन बच्चियों की मौत के बाद नेताओं की बयानबाजी और राजनीति जारी है. इसी कड़ी में अब दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उपवास करने का ऐलान किया है.

घटनास्थल पर पहुंचे मनोज तिवारी ने जब आजतक से बात की तो इस दौरान भावुक नजर आए. उन्होंने कहा कि बच्चियों की मां को जब मैंने केला खाने को दिया तो एक निवाला खाने में उन्हें करीब 3 मिनट का वक्त लगा. उनकी आहार नली इतनी सूख चुकी है. फिलहाल हमने 3 बच्चियों की मां को 50 हजार रुपये दिए हैं, क्योंकि उसका कोई बैंक अकाउंट नहीं है. हमने अपने कार्यकर्ताओं और पुलिस को कहा है कि उस महिला की स्वास्थ्य और सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए. दवाई से लेकर उनके खाने तक का पूरा ध्यान रखा जाए.

Advertisement

ये सरकार अमानवीय और असंवेदनशील

मनोज तिवारी ने इसके बाद कहा कि ये सरकार अमानवीय और असंवेदनशील है. केजरीवाल हर बात में ट्वीट करते हैं और इस घटना पर अभी तक मौन हैं. हम इस हत्यारी सरकार को जगाने के लिए कल उपवास पर रहेंगे.  मनोज तिवारी के साथ मौजूद इलाके के सांसद महेश गिरी ने मनीष सिसोदिया पर झूठ बोलने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कह रहे हैं कि परिवार दो दिन पहले किसी के यहां आया था, जबकि वो परिवार वहां सालों से रह रहा है. वहां लोगों ने हमें बताया है कि राशन कार्ड बनवाने के बहाने रिश्वत मांगी जाती है. इनके मंत्री राशन कार्ड बनवाने की एवज में यौन शोषण करते पकड़े जा चुके है. इसलिए हम राष्ट्रपति से गुहार लगाते हैं कि इस सरकार को तुरंत बर्खास्त किया जाए.

उपवास स्थल अभी तय नहीं

हालांकि उपवास स्थल अभी तय नहीं है लेकिन बताया जा रहा है कि राजघाट या फिर संसद के आसपास उपवास किया जा सकता है. इस उपवास में  मनोज तिवारी के साथ बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता भी बैठेंगे. हालांकि दिल्ली सरकार इस पूरे मामले पर अब तक चुप्पी साधे बैठी है. यह देखना अहम होगा कि उपवास से इस पूरे मामले में कितनी तेजी आएगी.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा कि बहुत दुखद स्थिति है. हम उनके लिए केला लेकर गए थे.उनकी मां के गले से केला अंदर नहीं जा पा रहा था वह कितने दिन से भूखी होंगी. मनोज तिवारी ने कहा कि मुझे दुख इस बात का है कि इतने असंवेदनशील लोग हो सकते हैं. यहां हर घर की यही समस्या है किसी का राशन कार्ड नहीं बना , राशन के नाम पर लोग पैसे मांगते हैं.

मनोज तिवारी ने कहा-अरविंद केजरीवाल को  डेढ़ साल से चिट्ठी लिख रहे

तिवारी ने कहा कि डेढ़ साल से दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिख रहा हूं, जगा रहा हूं आपका राशन आपका हक व्यवस्था को दिल्ली सरकार लागू क्यों नहीं करती है.  इसी व्यवस्था के तहत छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह को चावल बाबा कहा जाता है.  30 रुपये किलो चावल को केंद्र सरकार 3 रुपये किलो चावल दे रही है. छत्तीसगढ़ में वह ₹1 किलो मिल रहा है.  केजरीवाल पर निशाना साधते हुए मनोज तिवारी ने कहा कि अनाज वितरित नहीं हो पा रहा है यह दिल्ली सरकार की समस्या है.

दिल्ली सरकार की डोर स्टेप राशन डिलीवरी वितरण प्रणाली रोकने के सवाल पर मनोज तिवारी ने कहा कि ऐसा झूठा प्रचार करेंगे तो केजरीवाल और उनके साथियों को कीड़े पड़ जाएंगे. तीन बच्चियों की मौत पर मनोज तिवारी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा केजरीवाल को शर्म से डूब मरना चाहिए. वह यहां आएं इनके परिवार की व्यवस्था देखें. दो-तीन दिन में हम यहीं राशन के लिए कैंप लगवाएंगे.

Advertisement
Advertisement