देश की राजधानी दिल्ली में रविवार को कोरोना के 1410 नए संक्रमित मिले. बता दें कि जबकि 14 लोग कोरोना से जिंदगी की जंग हार गए. बता दें कि दिल्ली में अब संक्रमण की दर 2.45 फीसदी हो गई है.
बता दें कि दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की 8869 हो गई है. जबकि दिल्ली में अब तक कुल 25983 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से जान चली गई.
दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केसों की दर 0.48 फीसदी हो गई है, जबकि रिकवरी रेट 98.10 फीसदी है. बता दें कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में 2506 मरीजों ने कोरोना संक्रमण को मात दी. अब तक कोरोना से ठीक होने वाले मरीज 18,09,081 हो गए हैं.
24 घंटे में हुए 57,549 लोगों की कोरोना की जांच की गई. इसमें 48,373 लोगों की RTPCR जबकि 9176 लोगों के एंटीजन टेस्ट किए गए. बता दें कि राजधानी में अब कंटेनमेंट जोंस की संख्या 30,546 हो गई है. जबकि कोरोना से डेथ रेट 1.41 फीसदी है.
1.25 करोड़ बूस्टर डोज दी गई
जहां एक तरफ देश भर में कोविड के मामलों की संख्या घट रही है. तो वहीं सरकार का ध्यान अब बूस्टर खुराक देने पर है. हालांकि स्थानीय सर्किलों द्वारा किए गए एक सर्वेक्षण में इस बात का खुलासा हुआ है कि वर्तमान में पात्र लोगों में से 42 प्रतिशत लोग बूस्टर डोज लेने को इच्छुक नहीं हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 3 फरवरी तक केवल 1.25 करोड़ डोज दी गई हैं.