श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर फैसला टला गया है. सामने आया है कि फैसला सुनाने वाले जज छुट्टी पर हैं, जिसके चलते फैसला नहीं आ पाया है. पिछली सुनवाई में कोर्ट श्रद्धा के पिता की उनकी बेटी का अस्थि लौटाए जाने की मांग वाली अर्जी पर दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा था. श्रद्धा के पिता ने कहा है कि वह अपनी बेटी का उसकी मौत के पूरे होने के एक साल के भीतर उसका अंतिम संस्कार करना चाहते हैं. इस वजह से उनके बेटी की अस्थि लौटाने का निर्देश दिया जाए.
कैदियों ने की थी आफताब से मारपीट
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला के साथ जेल में कैदियों ने मारपीट की थी. पिछली सुनवाई में आफताब के वकील ने दावा किया था कि अदालत में पेश किए जाने के दौरान अन्य कैदियों ने आफताब के साथ मारपीट की. इसके बाद कोर्ट ने अधिकारियों को आफताब की सुरक्षा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया था.
पिछले साल की थी श्रद्धा की हत्या
पुलिस के मुताबिक मई में आफताब अमीन पूनावाला ने श्रद्धा वाकर का गला घोंट दिया था. फिर दक्षिणी दिल्ली के महरौली में अपने घर पर लगभग तीन सप्ताह तक उसने लाश के टुकड़ों को 300 लीटर के फ्रिज में रखा था. फिर कई दिनों तक वो लाश के टुकड़े शहर भर में फेंकता रहा था. पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था और पांच दिन की पुलिस हिरासत में लिया था. फिर 17 नवंबर को पांच दिनों के लिए उसकी पुलिस हिरासत बढ़ा दी गई थी. अदालत ने 26 नवंबर को उसे 13 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
लिव इन में रह रही थी श्रद्धा
श्रद्धा महरौली इलाके में आफताब नाम के एक शख्स के साथ छतरपुर पहाड़ी के एक फ्लैट में रह रही थी. श्रद्धा के पिता ने जानकारी दी कि उनकी बेटी आफताब के साथ पिछले 3 साल से लिव इन रिलेशनशिप में थी और आफताब लगातार पिछले कई सालों से उनकी बेटी के साथ प्रताड़ना करता रहा था.
गौरतलब है कि श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब ने कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं. आफताब की ओर से आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए शैक्षणिक प्रमाणपत्र रिलीज करने की मांग को लेकर भी याचिका दाखिल गई है. दिल्ली की साकेत कोर्ट ने तिहाड़ जेल अथॉरिटी को ये निर्देश दिया है कि आफताब अमीन पूनावाला को स्टेशनरी उपलब्ध कराई जाए.
गौरतलब है कि आफताब ने साकेत कोर्ट में याचिका दायर कर आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए अपने शैक्षणिक प्रमाणपत्र रिलीज करने और तिहाड़ जेल में स्टेशनरी उपलब्ध कराए जाने की मांग की थी. इससे कुछ दिनों पहले श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में गिरफ्तार आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली की साकेत कोर्ट में याचिका दायर की थी.
आफताब की याचिका पर साकेत कोर्ट ने सुनवाई की थी. इसके बाद अदालत ने आफताब की याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है. साकेत कोर्ट ने दिल्ली पुलिस से आफताब की उस याचिका पर जवाब मांगा है, जिसमें याचिकाकर्ता की ओर से चार्जशीट की कॉपी और वीडियो को व्यवस्थित ढंग से देने की मांग की गई.