बहुजन समाजवादी पार्टी के नेता दीपक भारद्वाज मर्डर केस में बड़ा खुलासा हुआ है. सूत्रों के मुताबिक सोमवार को गिरफ्तार किए गए शूटर पुरुषोत्तम ने पुलिस को बताया है कि दीपक भारद्वाज की हत्या के लिए दो करोड़ की सुपारी दी गई थी.
पुरुषोत्तम ने किसी गुरु स्वामी का नाम लिया है. स्वामी पुरुषोत्तम के गांव का ही बताया जाता है. पुलिस पुरुषोत्तम के दावों की जांच कर रही है. हालांकि पुलिस का यह भी कहना है कि आरोपी बार-बार अपने बयान बदल रहा है.
इससे पहले पुलिस ने सोमवार रात दीपक भारद्वाज के बड़े बेटे हीतेश से करीब सात-आठ घंटे तक पूछताछ की. पुलिस को शक है कि इस केस में दीपक के घरवालों का हाथ हो सकता है. इस बीच पकड़े गए शूटरों- सुनील और पुरुषोत्तम से भी पूछताछ जारी है.
उधर खुलासा यह भी हुआ है कि दीपक भारद्वाज पर गोली दोनों शूटरों ने मिलकर चलाई थी. पुलिस ने वो स्कोडा कार भी बरामद कर ली है, जिसका इस्तेमाल अरबपति बिल्डर की हत्या के लिए किया गया था. पुलिस ने प्रदीप नाम के एक शख्स को हिरासत में लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस को शक है कि प्रदीप ने ही हथियारों की सप्लाई की थी.