अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज मर्डर केस में नया खुलासा हुआ है. बीएसपी नेता की हत्या की साजिश पिछले साल अक्टूबर में ही रच ली गई थी. अक्टूबर में ही स्वामी प्रतिभानंद ने पासपोर्ट के लिए अप्लाई किया था जो कि अब तक तैयार नहीं हो पाया है.
सवालों में उलझी दीपक भारद्वाज हत्याकांड की गुत्थी
प्रतिभानंद 2006 और 2007 में योग टीचर के तौर पर दिल्ली में रहता था, उसके साथ कुछ महिलाएं भी थीं. पुलिस ने प्रतिभानंद के दो बैक अकाउंट भी तलाशे हैं जो दिल्ली और मथुरा में हैं.
BSP नेता मर्डरः खुलासे कई, पर नतीजा कुछ भी नहीं
इसके अलावा पुलिस ने ये भी दावा किया है कि दीपक भारद्वाज की हत्या के मुख्य आरोपी पुरुषोत्तम के दिल्ली के नरेला इलाके में दो फ्लैट हैं. ये भी खुलासा हुआ है कि हत्या करने के बाद दोनों आरोपी कई जगह गए, लेकिन ठिकाना नहीं मिला.
दीपक भारद्वाज मर्डर से कोई लेना-देना नहीं: आनंद महाराज
इसके बाद उन्हें कार से हरियाणा के जींद भेज दिया गया. जींद से नरेला स्थित पुरुषोत्तम अपने फ्लैट में भी आया. बताया जा रहा है कि यहां पुरुषोत्तम का कोई रिश्तेदार रहता है.