scorecardresearch
 

दीपक भारद्वाज मर्डरः बेटे नितेश को 6 दिनों की पुलिस हिरासत

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को अरबपति बहुजन समाज पार्टी नेता दीपक भारद्वाज के बेटे नितेश भारद्वाज को अपने पिता की हत्या के आरोप में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement
X

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को अरबपति बहुजन समाज पार्टी (बसपा) नेता दीपक भारद्वाज के बेटे नितेश भारद्वाज को अपने पिता की हत्या के आरोप में छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया.

Advertisement

नितेश के साथ एक सह आरोपी वकील को भी पूछताछ के लिए छह दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

महानगर दंडाधिकारी प्रशांत शर्मा ने दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत को मंजूरी दे दी और कहा कि दोनों पर लगे आरोप गंभीर प्रकृति के हैं तथा जांच अभी शुरुआती दौर में ही है.

दीपक भारद्वाज के छोटे बेटे 36 वर्षीय नितेश को मंगलवार को अपने पिता की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया. नितेश के सहयोगी वकील और प्रॉपर्टी डीलर 51 वर्षीय बलजीत सिंह सहरावत को भी गिरफ्तार किया गया था.

बसपा नेता दीपक भारद्वाज की दिल्ली स्थित उनके फार्महाउस पर 26 मार्च को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.

Advertisement
Advertisement