दिल्ली के सबसे अमीर नेता दीपक भारद्वाज हत्याकांड में अब शक की सुई एक नए नाम की तरफ मुड़ गई है. वह नया नाम है महंत प्रतिमानंद का. पुलिस के सूत्रों के मुताबिक महंत प्रतिमानंद को ही इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड माना जा रहा है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, दीपक भारद्वाज और महंत प्रतिमानंद के बीच हरियाणा में एक जमीन को लेकर विवाद बताया जा रहा है, जिसके चलते ही इस हत्या की साजिश रची गई हो सकती है.
अरबपति नेता दीपक भारद्वाज का हत्यारा कौन है, ये सवाल अबतक पहेली बना हुआ है. हर दिन एक नया नाम सामने आता है. दर्जनभर नामों के बाद अब नया नाम सामने आया है. अब एक महंत प्रतिमानंद का नाम लिया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक महंत प्रतिमानंद ने ही 2 करोड़ की सुपारी पुरुषोत्तम को दी थी और इसके पीछे वजह थी वह जमीन, जिस पर महंत और दीपक भारद्वाज में विवाद था.
वीडियो: सबसे अमीर नेता दीपक भारद्वाज की हत्या
पुलिस के सूत्रों की मानें तो सुपारी मिलने के बाद पुरुषोत्तम ने साथियों के साथ मिलकर दीपक भारद्वाज की हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि महंत प्रतिमानंद के हरिद्वार और मथुरा में आश्रम हैं. बावजूद इस जानकारी के, महंत प्रतिमानंद पुलिस की पकड़ से बाहर है.
महंत से आरोपी पुरुषोत्तम का नाता
जिस महंत द्वारा सुपारी देने की बता की जा रही है. उसके यहां पुरुषोत्तम ने किसी जमाने में ड्राइवर का काम किया था. पुलिस ने जब पुरुषोत्तम के बैंक खाते को खंगाला तो उसमें 6 लाख रुपये की रकम मिली.
अभी तक चार लोग गिरफ्त में
इस केस में पुलिस की गिरफ्त में चार लोग हैं. इनमें शूटर पुरुषोत्तम राणा, शूटर सुनील मान, कार ड्राइवर अमित और स्कोडा कार का मालिक राकेश शामिल हैं. आरोपियों से पूछताछ में जो जानकारी मिली है, उसे देखते हुए पुलिस मान रही है कि शूटर्स पुरुषोत्तम और सुनील दोनों ही सुपारी किलिंग में बीच की कड़ी हो सकते हैं. शूटर्स को हत्या की सुपारी सीधे साजिश के मास्टरमाइंड से नहीं, बल्कि किसी दूसरे से मिली हो.
पुलिस नहीं पहुंची अभी किसी ठोस नतीजे पर
दक्षिण दिल्ली पुलिस की डीसीपी छाया शर्मा ने इस बाबत कहा कि पुलिस अभी किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंची है कि भारद्वाज को उसके अपने ही फार्महाउस में घेरकर किसने और क्यों मरवाया? ऐसे में तलाश है महंत प्रतिमानंद की, जिसके पकड़ में आने के बाद और कई राज खुलने की संभावना है.