अरबपति कारोबारी दीपक भारद्वाज मर्डर केस का पुलिस ने मंगलवार को पर्दाफाश कर दिया. पुलिस के अनुसार, दीपक भारद्वाज के छोटे बेटे नितेश ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची थी. नितेश की प्लानिंग को सिरे चढ़ाने का काम किया वकील बलजीत सिंह शेरावत ने. बलजीत सिंह ने इसके लिए महंत प्रतिभानंद की मदद ली.
नितेश ने कबूला गुनाह
मंगलवार को डीएसपी साउथ छाया शर्मा ने एक प्रेस कान्फ्रेंस की. उन्होंने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस ने नितेश से पहले भी पूछताछ की थी और उस पर शक था कि वह कुछ छिपा रहा है. अब जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने माना कि वह अपने पिता के रवैये से खुश नहीं था.
पुलिस के अनुसार, भारद्वाज के छोटे बेटे नितेश ने कबूला कि परिवार के साथ मनमुटाव के चलते उसने तकरीबन 6 महीने पहले इसकी योजना बनाई थी. वकील बलजीत सिंह शेरावत, जो प्रॉपर्टी डीलिंग का काम भी करता है, नितेश के संपर्क में था. बलजीत सिंह ने महंत प्रतिभानंद से इस बारे में संपर्क साधा था जसके बाद महंत प्रतिभानंद ने शूटर्स को तैयार किया.
प्रतिभानंद की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि इस पूरी साजिश में शूटर्स को एक करोड़ रुपये दिए जाने का वादा किया गया था और दो करोड़ रुपये प्रतिभानंद को दिए जाने थे. डीएसपी ने बताया कि महंत प्रतिभानंद की तलाश जारी है.
इससे पहले पुलिस ने भारद्वाज के बेटे नितेश और उनके वकील बलजीत सिंह शेरावत को गिरफ्तार किया था. नितेश पर हत्या के षड्यंत्र का आरोप लगा था.
पुलिस ने हरियाणा के रोहतक में एक नहर से एक देसी पिस्तौल बरामद की थी. पिस्तौल बरामद करने के लिए पुलिस ने झज्जर में नहर का पानी रोका था. पुलिस को शक था कि पुरुषोत्तम ने दीपक भारद्वाज की हत्या इसी पिस्तौल से की है.
भारद्वाज के थे दूसरी औरत से संबंध
पुलिस ने बताया था कि दीपक भारद्वाज के अपने से 35 साल छोटी एक महिला से संबंध थे. दीपक के बेटे नितेश को यह भी शक था कि वो महिला उनकी पूरी प्रॉपर्टी हड़प लेगी. इसके चलते परिवार के लोगों में मनमुटाव चल रहा था.
पिता के व्यवहार से निराश था नितेश
परिवार के प्रति दीपक के व्यवहार से भी नितेश काफी निराश था. नितेश के फार्महाउस में आने पर भी दीपक ने पाबंदी लगा रखी थी. दीपक ने अपनी पत्नी को शिक्षा भारती स्कूल तक सीमित कर दिया था.
इसी सिलसिले में पुलिस ने नितेश से पहले भी पूछताछ की थी. पुलिस के मुताबिक नितेश आपराधिक चरित्र का है, उसकी गतिविधियां भी संदिग्ध हैं. 26 मार्च से लेकर अब तक वह चार मोबाइल फोन बदल चुका है.