पेट दर्द से तड़प रहे एक मरीज के पेट से सर गंगा राम अस्पताल के डॉक्टरों ने 12 गोल्ड के बिस्किट निकाले हैं. डॉक्टरों के मुताबिक इनका वजन करीब आधा किलो के आसपास रहा.
बताया जाता है कि मरीज हाल ही में सिंगापुर से भारत आया है. सिंगापुर से उसने गोल्ड लाने के चक्कर में इन्हें निगल लिया और जब ये पेट से नहीं निकले तो परेशान हो गया. इंडिया आते ही मरीज को भयंकर पेट दर्द शुरू हो गया. इलाज के लिए फिर वह अस्पताल भागा.
डॉक्टर सी रामचंद्रन से मरीज ने सफेद झूठ बोलते हुए कहा कि उसने धोखे से मैटल निगल लिया है. एक्सरे करने पर डॉक्टरों ने उसकी छोटी आंत में कुछ फंसा हुआ पाया. डॉक्टरों ने जब पेट का ऑपरेशन किया तो वो वहां से सोना निकलता देख वे हक्का बक्का रह गए. पेट से एक नहीं बल्कि 12 गोल्ड के बिस्किट निकले.
डॉक्टर रामचंद्रन ने कहा कि मरीज के पेट में बहुत दर्द हो रहा था और उसकी ब्लीडिंग की वजह से जान भी जा सकती है. हालांकि अस्पताल से मरीज को छुट्टी तो मिल गई है लेकिन अब ये मामला पुलिस और कस्टम विभाग के पास चला गया है. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है.