उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में एक 18 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
अधिकारी के मुताबिक उत्तर-पूर्वी दिल्ली के शिव विहार इलाके में एक 18 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. सोमवार रात को हुए इस हमले के पीछे का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है, लेकिन पुलिस को संदेह है कि यह व्यक्तिगत दुश्मनी या विवाद का नतीजा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: जेल के बाथरूम में लटका मिला उम्र कैद की सजा काट रहे कैदी का शव, आत्महत्या की आशंका
पुलिस अधिकारी ने बताया कि घटना के बारे में करावल नगर पुलिस स्टेशन में सोमवार रात करीब 11 बजे पीसीआर कॉल आई थी. पुलिस की एक टीम शिव विहार में घटनास्थल पर पहुंची और वहां युवक को चाकू घोंपकर घायल पाया.
यह भी पढ़ें: होली मिलने गए युवक को मामूली विवाद के बाद छत से फेंका, फिर ईंट-पत्थर बरसाकर कर दी हत्या
अधिकारी ने बताया कि उसे तुरंत पीसीआर यूनिट द्वारा जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि अपराध और फोरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का दौरा किया है. आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं. इलाके के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.