राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक डराने वाला मामला सामने आया है. जहां झगड़े के बाद एक 19 वर्षीय युवक की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही पुलिस ने मामले में दो संदिग्धों को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि एक 19 वर्षीय युवक की झगड़े के बाद चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मंगोलपुरी इलाके के निवासी लकी के रूप में हुई है. घटना बुधवार को हुई, जब लकी शाम को घर लौटा और उसके शरीर पर चाकू से कई घाव थे. उसके भाई ने पुलिस को सूचना दी और बताया कि लकी ने बेहोश होने से पहले आरोपी का नाम बताया था.
यह भी पढ़ें: कोलकाता रेप-मर्डर केस: CBI ने बंगाल सरकार की सजा-ए-मौत वाली अपील का किया विरोध
पुलिस ने बताया कि वह लकी को अस्पताल ले गया, जहां उसकी मौत हो गई. पीड़ित के भाई के बयान और मेडिको-लीगल सर्टिफिकेट के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है. मामले में एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि 8वीं कक्षा की पढ़ाई छोड़ चुके बेरोजगार युवक का कुछ दिन पहले आरोपी से झगड़ा हुआ था.
जिसके बाद से ही आरोपी लकी को टार्गेट कर रखा था. वहीं, बुधवार को आरोपी ने लकी को चाकू मार दिया. अधिकारी ने बताया कि पुलिस टीमों ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, दोनों की उम्र करीब 18 साल है. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.