उत्तरी दिल्ली में ई-रिक्शा में जा रही महिला से फोन छीनने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक, 22 वर्षीय अरुण और 23 साल का मोनू का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है. दोनों के ऊपर से पहले से ही कई मामले दर्ज हैं.
एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 31 साल की महिला ने विश्वविद्यालय मेट्रो स्टेशन जाने के लिए ई-रिक्शा लिया था. जैसे ही वह तीमारपुर के पत्रचार झुग्गी के पास पहुंची. दो बाइक सवार बदमाशों ने उसके हाथ से मोबाइल छीनने की कोशिश की.
महिला ने भी फोन को कस कर पकड़े रखा. जिसके बाद बदमाशों ने उसे खींचकर ई-रिक्शा से गिरा दिया और फोन लेकर फरार हो गए. पुलिस उपायुक्त (उत्तर) मनोज कुमार मीणा ने बताया, '' उस समय वहां से गुजर रहे मोटरसाइकिल पेट्रोलिंग स्टाफ ने घटना देखी और दोनों बाइक सवार बदमाशों का पीछा किया. फिर एक कार सवार की मदद से दोनों बदमाशों को रास्ते के बीच में ही पकड़ लिया. उनसे फोन लेकर फिर महिला को सौंपा.''
डीसीपी ने बताया कि दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन लोगों ने मुखर्जी नगर में भी चार फोन इसी तरह राहगीरों से छीने हैं. बताया कि वे लोग मोनू खान नामक शख्स को चोरी को फोन बेच देते थे. पुलिस आयुक्त ने बताया कि मोनू को पहले ही पुलिस चोरी के मामले में गिरफ्तार कर चुकी है. उसे हाल ही में 5 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया था. फिलहाल वो भी जेल में ही है.