दिल्ली यूनिवर्सिटी के पास कमला नेहरू पार्क में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने पार्क के अंदर एक पेड़ से दो लाशों को लटकते देखा. इनमें से एक लाश लड़के की थी तो वहीं दूसरी लाश एक लड़की की.
सूचना पाकर मौरिस नगर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों ही लाशें एक ही दुपट्टे से लटक रही थीं. पुलिस को पास पड़े बैग को खंगालने के बाद जो जानकारी मिली जिससे पता चला कि दोनों ही दिल्ली के भरत नगर इलाके के रहने वाले हैं और पड़ोसी थे. लड़के का नाम रौशन था जो वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया की फैक्ट्री में काम करता था.
दोनों शनिवार शाम से ही अपने घरों से गायब थे. लड़की के परिवार के मुताबिक वो घर से स्कूल के लिए निकली थी लेकिन शाम को जब वो वापस नहीं लौटी तो परिवार ने इसकी इत्तिला पुलिस को दे दी. पुलिस लड़की की तलाश करती उससे पहले ही बोनटा पार्क में शव होने की सूचना पुलिस को मिली.
पुलिस को शवों के पास से मिले बैग में एक नोट भी मिला है जिसमें लड़की ने अपने कुछ हालातों का जिक्र किया है और घरवालों से कुछ सवाल भी पूछे हैं. पुलिस इस नोट को हैंडराइटिंग एकस्पर्ट के पास भेजकर इसकी जांच कराएगी ताकि ये पता लगाया जा सके कि शवों के पास से बरामद नोट खुद लड़की ने लिखा है या फिर किसी ने उस नोट को दोनों शवों के पास रखा है.
हालांकि पुलिस इस मामले को खुदकुशी का मामला ही मान कर चल रही है लेकिन चंद सवाल ऐसे भी हैं जिनका जवाब पुलिस तलाश रही है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट सामने आने के बाद पता चल पाएगा कि आखिर दोनों की मौत वाकई में खुदकुशी है या कोई गहरी साजिश.