scorecardresearch
 

दिल्ली: मयूर विहार के पास भीषण सड़क हादसा, 2 की मौत

पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार फेस-1 के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लड़कों की मौत हो गई.

Advertisement
X
हादसे का शि‍कार हुई वैगन आर कार
हादसे का शि‍कार हुई वैगन आर कार

पूर्वी दिल्ली में मयूर विहार फेस-1 के पास बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो लड़कों की मौत हो गई. बुधवार रात 11 बजे विशाल और उज्जवल अपने चार दोस्तों के साथ वैगन आर कार में बैठकर नोएडा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे. इनकी कार जैसे ही मयूर विहार के फ्लाइओवर से उतरी, उसी वक्त इनकी कार को पीछे से किसी बड़ी गाड़ी ने टक्कर मार दी.

Advertisement

डिवाइडर से रगड़ती हुई असंतुलित कार पहले एक सूमो से टकराई फिर डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी तरफ चली गई और वहां पलट गई. तभी नोएडा की तरफ जा रही एक स्विफ्ट कार वैगन आर से जा भिड़ी. हादसे में सभी 6 लड़के जख्मी हो गए, बाद में दो की मौत हो गई. मरने वाले लड़कों के नाम उज्जवल और लोकेश हैं. घायलों को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


मरने वाले लड़के दिल्ली के ही मधुविहार इलाके के रहने वाले हैं और सभी अपने घर वापस जा रहे थे. गनीमत ये रही कि इस हादसे में स्विफ्ट कार में सवार परिवार में से किसी को चोट नहीं आई. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है, लेकिन एफआईआर में नाम जांच के बाद ही डाला जाएगा. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के सुभाष नगर रेड लाइट पर एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो ड्राइवर बुरी तरह से घायल हो गया. हादसे के बाद ऑडी का ड्राइवर कार छोड़कर भाग गया.

Advertisement
Advertisement