दिल्ली में एक और गुड़िया दरिंदगी का शिकार हुई है. चार साल की एक बच्ची से रेप किया गया. उसे बाड़ा हिंदू राव अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती कराया गया है.
मासूम अभी आईसीयू में है. बताया जाता है कि इलाके के एक शख्स ने चॉकलेट देने के बहाने उसे फुसलाया और फिर पास के पार्क में ले जाकर दरिंदगी को अंजाम दिया.
जब वह बच्ची को वापस घर के पास छोड़ने जा रहा था, स्थानीय लोगों को उस पर शक हुआ और उसे पकड़ लिया गया. फिलहाल वह पुलिस की हिरासत में है. बच्ची की सर्जरी की गई है, उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है,