scorecardresearch
 

दिल्ली से 5 बांग्लादेशी नागरिक सहित 6 फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले गिरफ्तार, 21 आधार कार्ड भी बरामद

दिल्ली पुलिस ने 5 बांग्लादेशी नागरिक सहित 6 फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है. बांग्लादेशी नागरिक जंगल के रास्ते भारत आते थे. जहां से इन्हें बाइक से लाया जाता था.

Advertisement
X
दिल्ली से 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)
दिल्ली से 5 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्ली से 5 बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 6 ऐसे लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है, जो फर्जी डॉक्यूमेंट्स बनाते हैं. इस बात की जानकारी साउथ डिस्ट्रिक्ट के डीसीपी अंकित चौहान ने दी. डीसीपी के मुताबिक सभी की गिरफ्तारी संगम विहार मर्डर केस जांच के दौरान हुए खुलासे के बाद की गई है. 

Advertisement

डीसीपी के मुताबिक जो मृतक सेटों शेख थे उन्होंने बांग्लादेशी लोगों के फर्जी आधार कार्ड बनवाए थे. मर्डर केस में घर पर काम करने वालों पर शक हुआ. जिनसे पूछताछ में पता चला कि रंजिश और पैसे के लेन देन के चलते हत्या की गई थी.

यह भी पढ़ें: 12 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, त्रिपुरा के रास्ते भारत में की थी घुसपैठ

जनता प्रिंट्स नाम की एक वेबसाइट है, जहां से 20 रुपए में ये फर्जी डॉक्यूमेंट्स प्रिंट करवा लेते थे. इस वेबसाइट को रजत मिश्र नाम का एक व्यक्ति 2022 से चला रहा है.  

जंगल के रास्ते आते थे भारत

डीसीपी के अनुसार मुन्नी देवी नामक एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है.बांग्लादेशी नागरिकों का एक पूरा सिंडिकेट है जो भारत में जंगल के रास्ते आता है.  गिरफ्तार लोगों के पास से 4 नकली वोटर कार्ड, 21 आधार कार्ड और 6 पैन कार्ड भी मिले हैं.  इन सभी का बांग्लादेश से भी इन्वॉल्वमेंट का एंगल आ रहा है. हमारी एक टीम को वहां भी भेजा गया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Siddharthnagar: अवैध रूप से भारत में एंट्री करने पर दो चीनी नागरिक गिरफ्तार, सुरक्षाबलों ने नेपाल बॉर्डर के पास पकड़ा

डीसीपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. इन लोगों का क्या फर्जी वोटर कार्ड बनाया गया है? इसकी भी जांच की जा रही है. ये सभी भारत जंगल के रास्ते आते थे. वहां, से इन्हें बाइक से कोई लेकर आता था. जहां इन लोगों को सिम कार्ड और पैसे भी दिए जाते थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement