पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी इलाके में छह साल की बच्ची के साथ कथित तौर पर बलात्कार की कोशिश करने वाले 22 साल के युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.
पुलिस के मुताबिक, यह वारदात सोमवार शाम की है. बच्ची खिचड़ीपुर इलाके में अपनी दादी के घर के बाहर खेल रही थी. उसी दौरान आरोपी युवक बच्ची को अपने कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. बच्ची के चीखने के बाद युवक मौके से भाग गया.
स्थानीय लोगों ने कुछ दूरी पर आरोपी युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया.