scorecardresearch
 

बोतल में रखा एसिड पानी समझ पी गया 6 साल का मासूम, मौत

छोटी दीपावली के दिन पहली क्लास में पढ़ने वाला मोहन तोमर दोपहर के समय घर में बोतल में रखा ​एसिड पानी समझ पी गया और अगले दिन दीपावली पर बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

छोटे मासूम बच्चों के परिजनों के लिए यह खबर बेहद जरूरी है, क्योंकि आपकी जरा सी चूक आपके मासूम की जिंदगी छीन सकती है. ऐसा ही एक दर्दनाक वाकया राजधानी में सामने आया है. राजधानी में एक परिवार को एसिड की बोतल यूं ही लापरवाही से रखने का खामियाजा अपने मासूम को गंवाकर भुगतना पड़ा.

मामला दिल्ली के उस्मानपुर के ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 का है, जहां 6 साल ​के मासूम मोहन तोमर ​ने छोटी दीपावली के दिन घर में बोतल में रखे एसिड को पानी समझ कर पी लिया. बच्चे की हालत बिगड़ी तो परिवार वाले बच्चे को लेकर जगप्रवेश अस्पताल भागे, लेकिन वहां से बच्चे को चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय और फिर वहां से राम मनोहर अस्पताल रेफर कर दिया गया. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई.

Advertisement

6 साल का मोहन तोमर अपने परिवार के साथ उस्मानपुर के ब्रह्मपुरी​ इलाके में अपने माता-पिता के साथ रहता था. पिता एक कम्पनी में काम करते हैं. लेकिन बच्चे को माता-पिता को इस बात का जरा भी इल्म नहीं रहा होगा कि 6 साल की नादान अवस्था में वह उन्हें छोड़कर चला जाएगा. उन्हें इस बात का भी अंदाजा नहीं रहा होगा कि एसिड की बोतल रखने में बरती गई लापरवाही उन्हें इतनी भारी पड़ेगी.

छोटी दीपावली के दिन पहली क्लास में पढ़ने वाला मोहन तोमर दोपहर के समय घर में बोतल में रखा ​एसिड पानी समझ पी गया और अगले दिन दीपावली पर बच्चे की मौत हो गई.

वहीं परिजनों ने चाचा नेहरू बाल चिकित्सालय पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया और नाराजगी जाहिर की.

Advertisement
Advertisement