दिल्ली के नबीकरीम इलाके में एक 7 साल की मासूम बच्ची के साथ रेप की कोशिश और छेड़खानी का मामला सामने आया है. पुलिस ने आरोपी शख्स अजगर को गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच कर रही है. बच्ची ने काउंसलिंग में बताया कि आरोपी ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की.
जानकारी के मुताबिक, मामले में बच्ची ने पहले परिवार वालों से छेड़खानी की शिकायत की, जिसके बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को खबर दी. नबीकरीम थाना पुलिस ने आरोपी अजगर को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है.
वहीं, जब महिला आयोग की अधिकारी ने बच्ची की काउंसिलिंग की तो बच्ची ने बताया कि पिछले रविवार को आरोपी ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की थी.