scorecardresearch
 

24 घंटे में 9 हत्याएं, AAP नेता आतिशि बोलीं- दिल्ली में वासेपुर जैसा सीन

पिछले 24 घंटे में 9 हत्याओं की वारदातों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहला दिया है. इन घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इन हत्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9 मर्डर हुए. यहां वासेपुर जैसा सीन है.

Advertisement
X
आतिशी मार्लेना (फोटो- फेसबुक)
आतिशी मार्लेना (फोटो- फेसबुक)

Advertisement

पिछले 24 घंटे में 9 हत्याओं की वारदातों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहला दिया है. इन घटनाओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने भारतीय जनता पार्टी और केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. इन हत्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना ने कहा कि दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 9 मर्डर हुए. यहां वासेपुर जैसा सीन है. दिल्ली में महिलाएं रात 8 बजे के बाद घर से बाहर कदम रखने से डरती हैं. पहले महरौली से मर्डर की खबर आई, फिर द्वारका में पति-पत्नी की हत्या कर दी गई और अब वसंत विहार से मर्डर की खबर आ रही है.

आतिशी ने कहा कि दिल्ली अपराध का गढ़ बना गया है. यहां पिछले 30 दिन में 200 गोलीबारी की घटनाएं देखने को मिलीं. उन्होंने सवाल किया कि आखिर इस बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए कौन जिम्मेदार है? उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से जिम्मेदार है. आज दिल्ली में सातों सांसद भारतीय जनता पार्टी के हैं. भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा नियुक्त किए गए दिल्ली के उपराज्यपाल और केंद्रीय गृह मंत्रालय को इन हत्याओं और गोलीबारी की घटनाओं को लेकर 24 घंटे के अंदर जवाब देना चाहिए.

Advertisement

आम आदमी पार्टी की नेता ने सवाल दागा कि आखिर भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, उपराज्यपाल और गृह मंत्रालय की दिल्ली को लेकर कोई जिम्मेदारी और जवाबदेही है या नहीं? उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार का दिल्ली की स्थानीय घटनाओं पर ध्यान तक नहीं जाता है. उनका ध्यान कश्मीर पर ही रहता है. राज्य सरकार ही स्थानीय समस्याओं को सुलझा सकती है. दिल्ली के बीजेपी सांसदों और केंद्र की मोदी सरकार को जवाबदेही होना चाहिए.

Advertisement
Advertisement