राजधानी दिल्ली में तमाम सरकारी दावों के बीच रेप की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. ताजा मामला हर्ष विहार इलाके का है, जहां एक 7 साल की बच्ची से रेप की घटना सामने आई है. मासूम के साथ पड़ोस के ही एक शख्स ने रेप किया है. आरोपी की स्थानीय लोगों ने जमकर पिटाई की है और वह पुलिस हिरासत में अस्पताल में भर्ती है.
जानकारी के मुताबिक, हर्ष विहार थाना क्षेत्र में पहली कक्षा में पढ़ने वाली एक 7 साल की बच्ची का रेप हुआ है. रेप का आरोपी शादीशुदा है और वह बच्ची का पड़ोसी है. आरोपी 27 वर्षीय राजेश पेशे से बिजनेसमैन है. बताया जाता है कि आरोपी ने रेप के बाद बच्ची को जान से मारने की धमकी भी दी.
दिया था 10 रुपये का लालच
बच्ची के परिजनों ने बताया कि आरोपी राजेश ने बच्ची को 10 रुपये का लालच दिया था. उन्होंने बताया कि आरोपी सोमवार को दिन के दो बजे बच्ची को पास ही अपने पिता की फर्नीचर की दुकान में ले गया और वहां उसके साथ रेप किया. आरोपी ने बच्ची को धमकी दी कि यदि वह किसी से कुछ कहती है तो वह उसकी जान ले लेगा. लेकिन बच्ची ने अपनी मां को सारी बात बता दी, जिसके बाद मामला सामने आया.
...और फूट पड़ा गुस्सा
बच्ची द्वारा रेप की बात बताए जाने के बाद इलाके में माहौल गर्म हो गया. स्थानीय लोगों ने आरोपी राजेश की जमकर पिटाई की और तब तक मारते रहे जब तक वह होश नहीं खो बैठा. बाद में लोगों ने आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने गंभीर हालत में आरोपी को जीटीबी अस्पताल में भर्ती किया है. राजेश पर आईपीसी की धारा 376 (रेप) और पॉस्को के सेक्शन 7,8,9 के तहत मामला दर्ज किया गया है.