दिल्ली की जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में लड़की पर कुल्हाड़ी मारकर जानलेवा हमला करने वाले छात्र की मौत हो गई है.
बुधवार सुबह स्कूल ऑफ लैंग्वेजज में चल रही क्लास में घुसकर आकाश नाम के लड़के ने रौशनी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया और इसके बाद उसने भी जहर खा लिया. उसने अपने गले पर भी कुल्हाड़ी से एक वार किया. दोनों को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया, जहां लड़के ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं, लड़की की हालत बेहद गंभीर है और वो जिंदगी की जंग लड़ रही है.
डॉक्टरों के मुताबिक लड़के की मौत जहर खाने से हुई है. उसके गले में चोट लगी थी, लेकिन सिर्फ बाहर की खाल ही उतरी थी और कोई अंदरूनी चोट नहीं थी.
दोनों थर्ड ईयर के छात्र थे और कोरियाई भाषा की पढ़ाई कर रहे थे. जानकारी मिलने के बाद पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और घटना की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि हमला करने वाला लड़का किसी बात को लेकर लड़की से नाराज था. बुधवार को जब क्लास चल रही थी तो लड़का क्लास में घुसा और फिर लड़की से उसकी नोंकझोंक हुई. इसके बाद लड़के ने बागवानी में इस्तेमाल की जाने वाली कुल्हाड़ी से लड़की पर हमला कर दिया. हमला करने के बाद उसने खुद भी जहर खा लिया.