एक बार फिर दिल्ली आजतक की खबर का असर हुआ है. नॉर्थ दिल्ली के एसडीएम ने रिटर्निंग ऑफिसर, असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर और चीफ इलेक्शन ऑफिसर समेत सात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. इन सभी पर वोटर कार्ड बनाने में लापरवाही बरतने का आरोप है.
एफआईआर में इस बात का जिक्र भी है कि अगस्त के महीने में वजीरपुर में 30 फर्जी वोटर आइकार्ड बनाए गए थे. दिल्ली आजतक पर खबर दिखाए जाने के बाद दिल्ली चुनाव आयोग ने वजीरपुर में इस सिलसिले में एफआईआर दर्ज करने की सिफारिश की थी.
दिल्ली आजतक ने वोटर कार्ड बनाने में बरती जा रही लापरवाही और धांधली का खुलासा किया था. वजीरपुर में एक ही पते पर कई लोगों के वोटर कार्ड बनाए गए थे. ये ऐसे लोगों के वोटर कार्ड थे जो उस पते पर रहते ही नहीं हैं. यानी पता भले ही असली था, लेकिन वोटर नकली थे.