दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए आम आदमी पार्टी (आप) अपने आंदोलन में और तेजी लाएगी. 'आप' आने वाले रविवार से हर विधानसभा में मीटिंग करेगी और लोगों से बातचीत करेगी. इसकी जानकारी 'आप' नेता गोपाल राय ने दी.
गोपाल राय के मुताबिक 1 जुलाई को दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने के लिए सम्मेलन किया गया था. प्रधानमंत्री के नाम हस्ताक्षर का अभियान भी शुरू किया गया था. पार्टी को एक लाख 52 हजार लोगों का हस्ताक्षर के जरिए समर्थन मिला है. राय ने कहा कि 15 जुलाई को सभी विधानसभा में बैठक होगी.
केंद्र सरकार पर बोला हमला
'आप' नेता गोपाल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा था कि उपराज्यपाल और केंद्र सरकार मिलकर काम करे, लेकिन दिल्ली का जो आधा राज्य का दर्जा मिला है इसको भी हड़प लिया गया है.
राय ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने दिया जा रहा है. दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने की जरूरत आज इसलिए भी पड़ रही है क्योंकि दिल्ली में डीडीए, पुलिस और जमीन होने के बाद भी केंद्र सरकार और उपराज्यपाल मिलकर दूसरे काम ने अड़ंगा डाल रही है.
राय ने कहा कि किसी भी योजना को लागू अधिकारियों को करना होता है, लेकिन आज वह हमारी नहीं सुन रहे हैं. चाहे वो डोर स्टेप डिलीवरी स्कीम हो या सीसीटीवी लगाने की स्कीम, सभी को रोका जा रहा है. ये सीधे तौर पर केंद्र के इशारे पर हो रहा है.
वहीं गोपाल राय ने कहा कि हमें इस आंदोलन को 10 लाख लोगों के बीच लेकर जाना है और अभी तक तकरीबन सवा लाख लोग इस आंदोलन में हमारे साथ जुड़ चुके हैं. आने वाले दिनों में जनता का ओर समर्थन हमें मिलेगा.