scorecardresearch
 

फंड जुटाने के लिए दिल्लीवालों के घर जाएगी आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी फंड जुटाने दिल्लीवालों के दरवाजे पर दस्तक देगी. इसके अलावा पार्टी दिल्ली की सरकार द्वारा किये गये कामों को एक बार फिर कैंपेन के जरिये जनता के बीच ले जाएगी. 

Advertisement
X
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)

Advertisement

ईमानदार राजनीति को आगे ले जाने के लिए आम आदमी पार्टी एक बार फिर पूरे देश, खासकर दिल्ली में लोगों से आर्थिक सहयोग मांगने के लिए लोगों के दरवाजे पर दस्तक देगी. अपने अस्तित्व में आने के बाद से आज तक आम आदमी पार्टी जनता के सहयोग से ही चल रही है.

'आप' के मुताबिक  ईमानदार राजनीति की शुरुआत करने वाली पार्टी ईमानदारी की राह पर इसीलिए चल सकी है क्योंकि वह बड़े-बड़े कॉरपोरेट घरानों से सहयोग न लेकर आम आदमी के दम पर चलती है. जबकि बड़े-बड़े कॉरपोरेट के दम पर चलने वाली पार्टियां सत्ता में आने के बाद उनका अनेक तरह से फायदा पहुंचाती हैं जिसका बोझ आखिरकार आम लोगों को ही झेलना पड़ता है. केवल सत्ता में ही नहीं, बाकी राजनीतिक दल विपक्ष में रहकर भी कॉरपोरेट एजेंडा ही आगे बढ़ाते हैं.

Advertisement

'जिसके पैसे से राजनीति करेंगे, उसी का काम करेंगे'

'आप' का मानना है कि जिसके पैसे से आप राजनीति करेंगे, आप काम भी उसी का करेंगे.  आम आदमी पार्टी जनता के पैसे से राजनीति करती है, इसलिए जनता के काम करती है. भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस जैसी पार्टियां कॉरपोरेट के पैसे पर चलती हैं, इसलिए जाहिर है कि वो जनहित के बजाय कॉरपोरेट के हित साधने वाले फैसले लेती हैं.  

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की एक बैठक के बाद ये तय किया गया है कि 14 अक्टूबर को दिल्ली में कार्यकर्ताओं की एक मीटिंग के साथ ही इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.  इस मीटिंग में पार्टी के देशभर के हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे.  इस बैठक के दौरान आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत सभी बड़े नेता जनता के पैसे से ईमानदार राजनीति को आगे ले जाने पर कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे.  पार्टी अपने सभी कार्यकर्ताओं से भी उनकी क्षमतानुसार चंदा देने की अपील करेगी.

'दिल्ली सरकार के कामों को जनता के बीच ले जाया जाएगा'

इस बैठक के बाद इस कार्यक्रम को अलग-अलग माध्यमों से जनता के बीच ले जाया जाएगा.  दिल्ली की सरकार द्वारा किये गये कामों को एक बार फिर इस कैंपेन के जरिये जनता के बीच ले जाया जाएगा.  आम लोगों को ये समझाया जाएगा कि ये पार्टी, आम लोगों की पार्टी है. आम लोगों के चंदे से चलती है और सिर्फ आम लोगों के हित के लिए काम करती है.  

Advertisement

उदाहरण के तौर पर, दिल्ली की शिक्षा क्रांति, स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गये ऐतिहासिक काम, देश में सबसे सस्ती और 24 घंटे की बिजली, मुफ्त पानी जैसे जन हितैषी कामों पर चर्चा की जाएगी.

दिल्ली के बाहर के लोगों को विकास के दिल्ली मॉडल के बारे में समझाया जाएगा.  उन्हें बताया जाएगा कि किस तरह दिल्ली के सरकारी शिक्षा-स्वास्थ्य की चर्चा देश में ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी हो रही है. इस कैंपेन के जरिये लोगों को ये बताया जाएगा कि अगर आप इस ईमानदार राजनीति को सहयोग करेंगे तो आपके राज्य में भी दिल्ली के विकास मॉडल को लागू किया जा सकेगा.

आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने कहा कि ईमानदार राजनीति को पूरे देश में ले जाना हमारा लक्ष्य है.  हम जनता के पैसे से चलने वाली पार्टी हैं.  इसीलिए किसी धन्नासेठों के दवाब में कोई काम नहीं करते हैं. इस देश में भ्रष्ट तंत्र को खत्म करने का जो प्रण हमारे नेता अरविंद केजरीवाल ने लिया है उसे जन सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है.  इसलिए इस कैंपेन के जरिये पहले की तरह हम वापस जनता के दरवाजे पर खड़े होंगे.

इस कैंपेन में पार्टी के सभी सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के बीच जाएंगे और उनसे चंदे की अपील करेंगे.  पार्टी के शीर्षस्थ नेता अरविंद केजरीवाल से लेकर पार्टी का हर कार्यकर्ता इस कैंपेन के अभिन्न अंग होंगे. हम उम्मीद करते हैं कि भ्रष्ट ताकतों द्वारा दशकों से लुट रही जनता ईमानदार राजनीति का साथ देगी और देश बदलने के हमारे संकल्प में हमारा साथ देगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement