आम आदमी पार्टी ने वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का आरोप लगाते हुए एक बार फिर चुनाव आयोग पर सवाल खड़े किए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी पर आरोप लगा रहे हैं तो वहीं बीजेपी भी खुलकर आम आदमी पार्टी पर पलटवार कर रही है. ऐसी ही एक तस्वीर ट्विटर पर देखने को मिली जब सीएम केजरीवाल और बीजेपी विधायक वोटर लिस्ट मुद्दे को लेकर आपस मे उलझ गए.
अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर चुनाव आयोग से सवाल पूछते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में 24 लाख नाम वोटर लिस्ट से काट लिए गए.
केजरीवाल के ट्वीट के जवाब देते हुए बीजेपी के रोहिणी विधानसभा से विधायक विजेंद्र गुप्ता ने दावा कर दिया कि पिछले 10 सालों में 30 लाख नए वोट बन गए हैं.EC gave AAP list of 24 lakh names deleted in Del
1. Del govt enqries in some deletions found them wrong?Why EC protecting those officers?
2. Why EC not allowing Del govt to do enquiries in all deletions? EC itself didn’t conduct enquiries
AAP won’t allow telengana it in Del 2/2 https://t.co/ILN165x3By
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2019Advertisement
CM @ArvindKejriwal जी,
झूठ मत बोलो !
पिछले 10 सालो मे कटे है 24 लाख वोट !
इसमें 10 सालों मे दिल्ली मे मरने वाले,
फ़ार्म-7 भर स्वयं वोट कटाने वाले,
कम्प्यूटरीकरण के कारण एक मतदाता के डबल वोट की पहचान से वोट कटे है।
इस दौरान 30 लाख नये वोट बने भी है।
यह सामान्य प्रकिया है! https://t.co/iOCvNqKuDk
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) February 9, 2019
बीजेपी विधायक के ट्वीट के जवाब देते हुए अरविंद केजरीवाल ने एक ओर ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आपके चुनाव आयोग ने ही हमें 4 साल में काटे 24 लाख लोगों की लिस्ट दी है. इस बार बीजेपी का गंदा खेल पहले ही खुल गया. इस लिए आप इतना बौखलाए हुए हैं. मैं अभी आपको अगर कई ऐसे लोगों की लिस्ट दूं जिनके नाम फ़र्ज़ी काटे गए हैं, तो क्या आपका चुनाव आयोग इस्तीफ़ा देगा?
केजरीवाल के ट्वीट के जवाब देने में विजेन्द्र गुप्ता ने देरी नहीं की. उन्होंने मुख्यमंत्री के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ऐसा करो अरविंद केजरीवाल जी दोनों साथ चलते हैं चुनाव आयोग और आंकड़े लेकर आते है दुध का दुध और पानी का पानी हो जाएगा. मेरा दावा है फिर आप जनता को गुमराह नहीं कर पायेंगे.आपके चुनाव आयोग ने ही हमें 4 साल में काटे 24 लाख लोगों की लिस्ट दी है। इस बार भाजपा का गंदा खेल पहले ही खुल गया। इस लिए आप इतना बौखलाए हुए हैं। मैं अभी आपको अगर कई ऐसे लोगों की लिस्ट दूँ जिनके नाम फ़र्ज़ी काटे गए हैं, तो क्या आपका चुनाव आयोग इस्तीफ़ा देगा? https://t.co/0W1eLD6495
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) February 9, 2019
वोटर लिस्ट से नाम काटे जाने का आरोप अब बहस का मुद्दा बनते जा रहा है. एक तरफ वोटर लिस्ट से लाखों नाम काटे जाने का आरोप है, तो वहीं अरविंद केजरीवाल दावा कर रहे हैं कि लोकसभा चुनाव से पहले वो सभी नाम जुड़वा देंगे.ऐसा करो @ArvindKejriwal जी
दोनों साथ चलते है चुनाव आयोग और आँकड़े लेकर आते है दुध का दुध और पानी का पानी हो जायेगा।
मेरा दावा है फिर आप जनता को गुमराह नही कर पायेंगे। https://t.co/Pv0tkwnQhl
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) February 9, 2019
इस बीच आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से पूछे 5 सवाल
1-: क्या यह सच नहीं है कि हाल ही में तेलंगाना में हुए चुनावों में, 22 लाख लोगो को नाम गैर-कानूनी तरीके से मतदाता सूची से काटा गया?
2-: क्या ये सच नहीं है कि तेलंगाना में रहने वाली, विश्व प्रसिद्ध बेडमिंटन खिलाडी “ज्वाला गुट्टा” का नाम भी मतदाता सूची से काट दिया गया था?
3-: क्या चुनाव आयोग का ये कर्तव्य नहीं है कि देश में निष्पक्ष चुनाव हो, क्या चुनाव आयोग को किसी एक दल की पैरवी करनी चाहिए?
4-: क्या चुनाव आयोग में इतनी क्षमता है कि दोषी अफसरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही कर सके, जिन्होंने बीजेपी के साथ मिलकर ये गैर-कानूनी कृत्य किया?
5-: क्या यह सच नहीं है कि तेलंगाना के चुनाव अधिकारी ने इस गैर-कानूनी कृत्य को स्वीकार करते हुए जनता से माफ़ी मांगी थी?