scorecardresearch
 

पानी के बढ़े बिलों की जांच कराएंगे नए जल मंत्री, घेरे में कपिल मिश्रा?

गौतम ने शुक्रवार को बतौर मंत्री शपथ ली थी. शनिवार को वो एक्शन में नजर आए. मंत्री जी ने कई जगहों पर पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया और गड़बड़ियों की जांच का आदेश दिया. उनका कहना था कि चुनाव से ठीक पहले पानी की किल्लत और बिलों में बढ़ोत्तरी की जांच रिपोर्ट जल बोर्ड के सीइओ को देने के लिए कहा गया है.

Advertisement
X
केजरीवाल के मंत्री की जांच के दायरे में आएंगे कपिल मिश्रा?
केजरीवाल के मंत्री की जांच के दायरे में आएंगे कपिल मिश्रा?

Advertisement

दिल्ली के नए जल संसाधन मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एमसीडी चुनाव से ठीक पहले पानी के बढ़े हुए बिलों की शिकायतों पर जांच बिठा दी है. इस जांच की आंच गौतम से पहले इस महकमे को देखने वाले कपिल मिश्रा पर भी आ सकती है.

पहले दिन किया दौरा
गौतम ने शुक्रवार को बतौर मंत्री शपथ ली थी. शनिवार को वो एक्शन में नजर आए. मंत्री जी ने कई जगहों पर पानी की व्यवस्था का निरीक्षण किया और गड़बड़ियों की जांच का आदेश दिया. उनका कहना था कि चुनाव से ठीक पहले पानी की किल्लत और बिलों में बढ़ोत्तरी की जांच रिपोर्ट जल बोर्ड के सीइओ को देने के लिए कहा गया है. गौतम का दावा था कि इसके पीछे सियासी साजिश थी. उन्होंने जल्द ही राजधानी के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स का दौरा करने की भी बात कही.

Advertisement

मिश्रा पर लगे थे आरोप
एमसीडी चुनाव के बाद केजरीवाल ने कपिल मिश्रा की छुट्टी की तो मिश्रा ने दिल्ली के सीएम पर रिश्वतखोरी के आरोप लगाकर पलटवार किया. जवाब में आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बीजेपी का एजेंट बनकर काम करने का आरोप लगाया. अपनी बात को साबित करने के लिए पार्टी नेताओं ने कहा कि एमसीडी चुनाव से ठीक पहले मिश्रा के कहने पर ग्राहकों को पानी के बढ़े हुए बिल भेजे गए और कई इलाकों में पानी की किल्लत पैदा की गई ताकि बीजेपी को फायदा पहुंच सके.

Advertisement
Advertisement