दिल्ली के करावल नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक कपिल मिश्रा को विधानसभा स्पीकर ने अयोग्य करार दिया है. स्पीकर के इस फैसले को कपिल मिश्रा हाईकोर्ट में चुनौती देंगे. इस फैसले के पीछे कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हाथ बताया है.
कपिल मिश्रा ने न्यूज़ एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा, मैंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए दिल्ली में प्रचार किया इसलिए केजरीवाल ने मुझे अयोग्य करार दिया. मैं इस आदेश के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर करूंगा.
दिल्ली के ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज की शिकायत पर स्पीकर रामनिवास गोयल ने कपिल मिश्रा को कारण बताओ नोटिस जारी किया था. उनसे पूछा गया था कि आखिरकार उनकी सदस्यता को क्यों न रद्द कर दिया जाए. इस मामले की सुनवाई के बाद स्पीकर ने कपिल मिश्रा को अयोग्य करार दे दिया.Kapil Mishra, AAP MLA from Delhi's Karawal Nagar,on being disqualified from Legislative Assembly of Delhi y'day:Kejriwal ji has got the order issued disqualifying me from Assembly because I campaigned for Modi ji in Lok Sabha polls.I'll go to High Court against this illegal order pic.twitter.com/HvCi5n1LbZ
— ANI (@ANI) August 3, 2019
वहीं, इस मामले में शिकायत करने वाले आम आदमी पार्टी के विधायक सौरभ भारद्वाज ने भी ट्वीट कर बयान जारी किया है. ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने मामले में विधानसभा स्पीकर के आदेश की कॉपी शेयर की है.