दिल्ली में मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी बनी है. यही वजह है कि अमानतुल्ला खान रिकॉर्ड मतों से जीतकर पार्टी का मुस्लिम चेहरा बन गए हैं. वहीं, केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे इमरान हुसैन ने शीला सरकार के कद्दावर मंत्री रहे हारुन यूसुफ को ऐसी मात दी कि वह जमानत भी नहीं बचा सके. इसके बावजूद इमरान हुसैन AAP के मुस्लिम चेहरे के तौर पर अपनी छवि बनाने में सफल नहीं रहे हैं.
आप के पांच मुस्लिम प्रत्याशी बने विधायक
दिल्ली में एक दौर में मुस्लिम मतदाताओं की पहली पसंद कांग्रेस हुआ करती थी, लेकिन अब ये सोच पूरी तरह से बदल गई हैं. दिल्ली में 12 फीसदी मुस्लिम मतदाता हैं और एक दर्जन सीटों पर उनका प्रभाव है. मुस्लिम बहुल इलाकों में केजरीवाल के प्रचार न करने के बावजूद AAP के पांच मुस्लिम विधायक जीतने में कामयाब रहे हैं जबकि कांग्रेस उम्मीदवार जमानत भी नहीं बचा सके.
दिल्ली चुनाव में जीतने वाले उम्मीदवारों ने औसतन 21 हजार वोटों से जीत दर्ज की है. वहीं, मुस्लिम प्रत्याशियों की जीत का अंतर औसतन 43 हजार वोटों का है. दिल्ली में मुस्लिम विधायकों में सबसे बड़ी जीत अमानतुल्ला ने दर्ज की है और रिकॉर्ड मतों से जीतने वाले दूसरे नंबर के विधायक हैं.
अमानतुल्ला खान दूसरी बार रिकॉर्ड मतों से जीते
ओखला विधानसभा क्षेत्र से अमानतुल्ला दूसरी बार विधायक बने हैं. वो 2015 में करीब 63 हजार से तो 2020 में बीजेपी के ब्रह्म सिंह को 71827 को मतों से मात दी. कांग्रेस उम्मीदवार परवेज हाशमी अपनी जमानत भी नहीं बचा सके. इसी ओखला इलाके के तहत शाहीन बाग आता है और वहां करीब 60 दिनों से महिलाएं सीएए के खिलाफ धरने पर बैठी हैं.
दिल्ली की ओखला विधानसभा सीट से आप विधायक अमानतुल्ला खान का विवादों से गहरा नाता रहा है. यही वजह है कि बीजेपी नेता भी अमानतुल्ला खान को ही टारगेट करते हैं, जिससे मुस्लिम समुदाय के बीच उनकी पकड़ और मजबूत हुई है.
मेरठ में जन्म हुआ और दिल्ली में पढ़ाई की
बटला हाउस एनकाउंटर के खिलाफ अमानतुल्ला खान ने मुहिम चलाकर मुस्लिम समुदाय में अपनी पहचान बनाई थी. इसके बाद किसी न किसी मुद्दे को लेकर वह लगातार सुर्खियों से घिरे रहे हैं. अमानतुल्ला खान का जन्म उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के अगवानपुर में हुआ था. वह स्नातक की पढ़ाई के लिए दिल्ली आए और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. हालांकि अमानतुल्ला जामिया से अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए, लेकिन जामिया इलाके के ओखला में बस गए. आम आदमी पार्टी में आने से पहले राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी में रहे और 2008, 2009 और 2013 में एलजेपी से चुनाव लड़ा था और तीनों बार जमानत जब्त हो गई थी.
ये भी पढ़ें: CAA पर भारी पड़ा बयान, AAP विधायक अमानतुल्लाह के खिलाफ FIR दर्ज
2013 के चुनाव में अमानतुल्ला को मजह 3600 वोट मिल पाए थे, लेकिन इसके बाद दिल्ली में आम आदमी पार्टी के बढ़ते सियासी असर को देखते हुए केजरीवाल का दामन थामा और मनीष सिसोदिया के राइट हैंड बन गए. इसी का नतीजा था कि 2015 में ओखला से आम आदमी पार्टी के टिकट पर अमानतुल्ला खान ने चुनाव लड़ा और जीतकर विधायक बने.
कुमार विश्वास को बताया था संघ का एजेंट
अमानतुल्ला आम आदमी पार्टी में चर्चा में तब आए, जब उन्होंने कुमार विश्वास को निशाने पर लिया. 3 मई, 2017 को अमानतुल्ला ने केजरीवाल के बाद दूसरे नंबर के माने जाने वाले पार्टी नेता कुमार विश्वास को आरएसएस और बीजेपी का एजेंट बताया. अमानतुल्ला के इस बयान पर बहुत बवाल हुआ, जिसके बाद उन्हें आम आदमी पार्टी की पीएसी से निकाल दिया गया. हालांकि बाद में कुमार विश्वास को पार्टी ने हाशिए पर डाल दिया और अमानतुल्ला खान केजरीवाल के मुस्लिम चेहरे बन गए.
मनोज तिवारी से हाथापाई
दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर 20 फरवरी, 2018 को अरविंद केजरीवाल के घर पर हमला हुआ था, जिसमें अमानतुल्ला खान और देवली से विधायक प्रकाश जरवाल का नाम सामने आया था. उनके खिलाफ अफसर पर हमला करने का मामला दर्ज किया गया था. यही नहीं, यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन समारोह में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी और अमानतुल्ला खान के बीच हाथापाई का मामला सामने आया था, इस मामले में दोनों नेताओं ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत की थी.
वक्फ बोर्ड के चेयरमैन बनकर बनाई पहचान
विपक्षी दलों द्वारा लगातार निशाने पर लिए जाने के कारण अमानतुल्ला खान बराबर चर्चा में रहे और मुस्लिमों के बीच उनकी पहचान बनी. केजरीवाल ने उन्हें वक्फ बोर्ड का चेयरमैन बनाया तो उन्होंने दिल्ली में मुस्लिम समुदाय के बीच अपनी पकड़ को और भी मजबूत किया. उन्होंने मस्जिदों के इमाम और मोअज्जिन की सैलरी बढ़ाने का फैसला किया. अमानतुल्ला ने दिल्ली में वक्फ बोर्ड के अंतर्गत आने वाली 300 मस्जिदों के इमामों को 18000 रुपये जबकि मोअज्जिन को 16000 रुपये मासिक सैलरी देने का कदम उठाया.
ये भी पढ़ें: मुस्लिम इलाकों में AAP का प्रदर्शन शानदार, शाहीन बाग का फैक्टर कितना असरदार?
मॉब लिंचिंग पीड़ितों को दिलवाया मुआवजा
अमनातुल्ला खान ने वक्फ बोर्ड के जरिए दिल्ली ही नहीं बल्कि देश भर में मॉब लिचिंग के शिकार परिवारों को आर्थिक मदद दिया. झारखंड के तबरेज अंसारी की पत्नी को उन्होंने वक्फ बोर्ड की ओर से पांच लाख रुपये और नौकरी का ऐलान किया था. इसी तरह से सीएए और एनआरसी के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसक झड़प में जिन लोगों की मौत हुई थी उनके परिजनों को दिल्ली वक्फ बोर्ड ने 5-5 लाख रुपये देने का ऐलान किया था.
शोएब इकबाल को भी पार्टी में लाए अमानतुल्ला
वहीं, बल्लीमरान से दूसरी बार विधायक बने और केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे इमरान हुसैन शांत मिजाज के हैं. वह केजरीवाल सरकार की गवर्नेंस का चेहरा हैं तो अमानतुल्ला खान आम आदमी पार्टी के मुस्लिम चेहरे हैं. इस बार के विधानसभा चुनाव में अमानतुल्ला खान की मटिया महल से विधायक बने शोएब इकबाल को आम आदमी पार्टी में एंट्री कराने में अहम भूमिका रही है और सीलमपुर से विधायक बने अब्दुल रहमान भी उनके करीबी माने जाते हैं.
इमरान हुसैन मुस्लिम राजनीति से दूर!
मुस्लिम बहुल बल्लीमारान सीट से जीतने के बावजूद इमरान हुसैन ने पारंपरिक मुस्लिम पॉलिटिक्स से अपने आप को दूर ही रखा है. सरकार का हिस्सा होने की वजह से उन्होंने कभी खुद को मुस्लिम लीडर के तौर पर पेश नहीं किया क्योंकि यह केजरीवाल की राजनीति के मॉडल के अनुरूप नहीं था. इसलिए इमरान हुसैन अपने आप को पार्टी के मुस्लिम चेहरे के तौर पर स्थापित नहीं कर पाए.