scorecardresearch
 

दिल्ली: AAP विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट, शिकायत दर्ज

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना तिमारपुर में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू विहार की राशन की दुकानों पर फूड एंड सप्लाई मंत्री छापा मारने पहुंचे थे. उसी दौरान उनके साथ मारपीट की गई.

Advertisement
X
आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर(फोटो-Twitter/@pushkar_pankaj)
आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर(फोटो-Twitter/@pushkar_pankaj)

Advertisement

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक पंकज पुष्कर के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. घटना तिमारपुर में हुई. रिपोर्ट्स के मुताबिक तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र के नेहरू विहार की राशन की दुकानों पर फूड एंड सप्लाई मंत्री छापा मारने पहुंचे थे. उनके साथ तिमारपुर विधायक भी मौजूद थे.

विधायक की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि राशन दुकान में अनियमितताएं होने के चलते रंगे हाथों पकड़े जाने पर राशन माफिया ने हमला किया. मामले में विधायक ने तिमारपुर थाने में शिकायत दी है. विधायक ने पूरे मामले में जांच और कार्रवाई की मांग की है.

जांच में अनियमितता मिली, इसी को लेकर राशन की दुकान चलाने वालों और उनके परिवार वालों ने मारपीट की. विधायक ने इस संबंध में तिमारपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बहरहाल, पंकज पुष्कर को मेडिकल जांच के लिए अरुणा आसफ अली अस्पताल भेजा गया है.

Advertisement

विधायक की ओर से जारी बयान में कहा, ''सुबह करीब 11.30 बजे तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र की राशन की दो दुकानों पर फूड एंड सप्लाई मिनिस्टर इमरान हुसैन का विभागीय जांच का दौरा था.

तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में राशन माफिया के आतंक की पुरानी शिकायतें रही हैं. जांच में खुलेआम अनियमितताएं पाए जाने पर राशन विक्रेता और उसके परिवार वालों द्वारा खुलेआम सभी अधिकारियों और रिकॉर्डिंग के सामने खुलेआम विधायक पंकज पुष्कर और विधायक कार्यालय इंचार्ज देवेश कुमार के ऊपर जबरदस्त हमला हुआ.''

बयान के मुबातिक तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र का नेहरू विहार इलाका कई सालों से राशन माफिया का केंद्र बना हुआ है. इसकी लगातार शिकायतों के बाद सरकारी जांच के दौरान विधायक पर हमला और सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, खुलेआम जान से मारने की धमकी देना दिल्ली में कानून के राज के ऊपर सवालिया निशान लगाता है.

Advertisement
Advertisement