आम आदमी पार्टी दिल्ली में बीजेपी शासित नगर निगम के खिलाफ अलग-अलग मुद्दों को लेकर सात जनवरी से पंद्रह जनवरी के बीच मोहल्ला सभाएं आयोजित की जाएंगी. आम आदमी पार्टी के नेता दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के भ्रष्टाचार पर जनता के साथ संवाद और जनता की राय जानने के लिए मोहल्ला सभा का आयोजन होगा. इसके लिए 600 वक्ताओं का चुनाव हुआ है, इनकी ट्रेनिंग हो चुकी है. उन्होंने कहा कि विधायक, पार्षद से लेकर वार्ड अध्यक्ष तक इसमें वक्ता होंगे. जानकारी के लिए बता दें कि आम आदमी पार्टी करीब 2,500 मोहल्ला सभाओं का आयोजन करेगी.
गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा शासित दिल्ली नगर निगम पर ऑडिट रिपोर्ट का हवाला देते हुए सवाल दागे हैं. AAP का आरोप है कि पहाड़ से कूड़ा हटाने वाली मशीन को 8.5 करोड़ में खरीदने की बजाय किराये पर लिया गया और करीब 180 करोड़ का बिल बना. आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी के प्रवक्ता ने आप नेताओं को सलाह दी कि वह तथ्यों की जांच करें.
दरअसल, आप के एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने ऑडिट रिपोर्ट पर हवाला देते हुए भाजपा पर आरोप लगाए थे कि कूड़ा पहाड़ों से हटाने के लिए 50 मशीनें पांच साल के लिए किराए पर ली गई थी. एक मशीन का किराया 6 लाख रुपये महीना है. इसी के साथ पांच साल का 50 मशीनों का किराया 180 करोड़ रुपये हुआ. उन्होंने आगे कहा कि एमसीडी इस मशीन को 8.5 करोड़ रुपये में खरीद सकती थी. जो काम महज 8.5 करोड़ में किया जा सकता था भाजपा भ्रष्टाचार करने के लिए उस काम पर 180 करोड़ रुपये खर्च कर रही है.