आम आदमी पार्टी (आप) के स्थापना दिवस के 7 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक मिस्ड कॉल नंबर लॉन्च किया. आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मोबाइल नंबर लॉन्च करते हुए अरविंद केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पार्टी कैंपेन के लिए जुड़ने की अपील की. केजरीवाल ने कहा कि कम समय में दिल्लीवालों का प्यार मिला है. उन्होंने कहा कि आज दिल्ली की जनता डबल उत्साह से वोट देने के लिए तैयार बैठी है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमने इस देश में साबित कर दिया कि सत्ता ईमानदारी से चल सकती है. अबतक सत्ता से पैसा, पैसे से सत्ता का खेल चलता रहता था. चुनाव भी ईमानदारी से लड़ा और सत्ता भी ईमानदारी से चलाई है. 5 साल में सरकारी स्कूल ठीक कर दिए, जो किसी राज्य में सरकार ने नहीं किया. आम आदमी पार्टी ने बिजली सस्ती की, पानी और महिलाओं की यात्रा मुफ़्त कर दी.
केजरीवाल ने और क्या कहा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि बीजेपी पूरे देश में चुनाव लड़ती है. वे हिंदू-मुसलमान, हरियाणा में जाट और नॉन जाट, महाराष्ट्र में मराठा और नॉन मराठा, गुजरात में पटेल और नॉन पटेल के नाम पर वोट मांगते हैं. दिल्ली में उन्हें कच्ची कॉलोनी, पानी, स्कूल की याद आती है, क्योंकि यहां हिंदू-मुसलमान नहीं चलता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी, आरएसएस और कांग्रेस वाले हमें वोट देने को तैयार बैठे हैं.
उन्होंने कहा कि एक मोबाइल नंबर 9509997997 जारी हो रहा है. इस नंबर पर मिस्ड कॉल करना है और आगामी विधानसभा चुनाव के लिए वॉलिंटियर्स जोड़ना है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह दिल्ली के हर उस शख्स का चुनाव है जो देश की राजनीति बदलने का सपना देखते हैं.