scorecardresearch
 

160 रुपये में सेल की आवाज से फेमस हुए 'मुल्ला जी' को छोड़नी पड़ी नौकरी, लड़के करते हैं परेशान... मास्क लगाकर निकलते हैं घर से

दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में कपड़े की दुकान करने वाले छोटे कद के मुल्ला जी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो चुके हैं. इसकी वजह से उन्हें आसपास के गांव-गली के लोग बखूबी पहचान गए हैं. यहां तक कि इलाके के शरारती लड़के उन्हें परेशान भी कर रहे हैं, जिससे तंग आकर उन्होंने नौकरी भी छोड़ दी है.

Advertisement
X
160 रुपये में सेल लगाने वाले मुल्ला जी को परेशान करते हैं शरारती लोग
160 रुपये में सेल लगाने वाले मुल्ला जी को परेशान करते हैं शरारती लोग

उत्तर पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर मार्केट में 160 रुपये की सेल लगाने वाले आमिर उर्फ मुल्लाजी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुए. एक दिन में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने मुल्लाजी को सोशल मीडिया पर देखा, लेकिन रातो-रात स्टार बने आमिर को जितनी तेजी से प्रसिद्धि मिली, उतनी ही तेजी से आमिर की मुश्किलें भी बढ़ना शुरू हो गई. 

Advertisement

बता दें कि आमिर उत्तर पूर्वी दिल्ली स्थित चौहान बांगर इलाके में एक किराए के मकान में रहते हैं. वो अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए सीलमपुर स्थित एक रेडीमेड कपड़े की दुकान पर नौकरी कर रहे थे और ग्राहकों को लुभाने के लिए एक अलग ही अंदाज में 160 रुपये की आवाज लगाकर ग्राहकों को बुलाते थे. किसी ने इनका वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया.  

घर से मास्क लगाकर निकलते हैं मुल्लाजी 

इसके बाद मुल्लाजी उर्फ आमिर एक रात में इतना प्रसिद्ध हो गए कि सोशल मीडिया पर उनकी तरह आवाज लगा कर रील्स बनाई जाने लगीं. इस समय हालत ये है कि मुल्लाजी को अपने घर से बाहर निकलने के लिए चेहरे पर मास्क लगाना पड़ता है ताकि इलाके के लोग उन्हें पहचान न सकें. 

Advertisement

 

गलियों में घेर लेते हैं शरारती 

हालांकि छोटा कद होने की वजह से लोग उन्हें पहचान लेते हैं और कुछ शरारती किस्म के लड़के उन्हें जबरदस्ती पकड़कर 160 रुपये में कपड़े की आवाज लगवाते हैं. जब मुल्लाजी इसका विरोध करते हैं तो वो लड़के बदतमीजी करने लगते हैं और कपड़े खींचने लगते हैं. ऐसा ही एक वीडियो सामने आने के बाद मुल्लाजी की मुश्किल ज्यादा बढ़ गईं. फिलहाल मुल्लाजी ने रेडीमेड दुकान से काम छोड़ दिया है और अब नए काम की तलाश कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement