scorecardresearch
 

आसमान पर टमाटर, प्याज की कीमतें, छापेमारी की तैयारी में केजरीवाल सरकार

खाद्य विभाग को आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी और केशोपुर मंडी में रोजाना औचक निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग टीमें दिल्ली के फुटकर बाजारों में भी जमाखोरी का पता लगाएंगी.

Advertisement
X
एक महीने में चार गुना तक बढ़ चुकी हैं टमाटर की कीमतें
एक महीने में चार गुना तक बढ़ चुकी हैं टमाटर की कीमतें

Advertisement

दिल्ली में प्याज और टमाटर की बेकाबू कीमतों पर रोक लगाने के लिए अरविंद केजरीवाल की सरकार अब जमाखोरी करने वालों पर कार्रवाई करेगी. खाद्य विभाग को आजादपुर मंडी, ओखला मंडी, गाजीपुर मंडी और केशोपुर मंडी में रोजाना औचक निरीक्षण के आदेश दिए गए हैं. इसके अलावा अलग-अलग टीमें दिल्ली के फुटकर बाजारों में भी जमाखोरी का पता लगाएंगी.

दिल्ली सरकार में खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने 'आजतक' से खास बातचीत में बताया कि सरकार ने खाद्य विभाग के साथ मिलकर तमाम मंडियों में छापेमारी करने के लिए टीमें गठित की गई हैं.

उन्होंने कहा, "रात के वक्त जब भी मंडी में थोक का समान बिकता है, वहां यह टीमें नजर रखेंगी. अगर कोई प्याज और टमाटर की जमाखोरी करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी."

Advertisement

इमरान हुसैन से जब प्याज और टमाटर का दाम पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस वक्त प्याज लगभग 50 रुपए और टमाटर 80 रुपए प्रति किलो तक बिक रहा है.

पहले किलो में तो अब पाव में खरीद रहे

हुसैन ने बताया, "हमारी टीमें पहले थोक बाजार फिर फुटकर बाजारों का निरीक्षण करेंगी और दोनों बाजार में कीमतों की तुलना की जाएगी. दिल्ली में टमाटर और प्याज बाहर के राज्यों से आता है. सरकार की कोशिश है कि जनता को टमाटर और प्याज कम से कम दाम में मिले."

'आजतक' की टीम ने पहाड़गंज की सब्जी मंडी का दौरा किया. टमाटर खरीदने पहुंचे गंगेश ने कहा, "आम जनता के लिए घर चलाना मुश्किल हो गया है. टमाटर 20 से 40 और अब 60 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है. पहले एक किलो टमाटर खरीदते थे, अब एक पाव से काम चला रहे हैं."

वहीं भंडारी परिवार का कहना है, "पहले एक किलो टमाटर का भाव पूछते थे, अब एक पाव का भाव पूछते हैं. हर सब्जी का भाव आसमान छू रहा है. प्याज और टमाटर घर में कंजूसी से इस्तेमाल करते हैं. सरकार महंगाई को काबू नहीं कर पा रही है."

एक माह में चार गुना बढ़ीं टमाटर की कीमतें

Advertisement

सब्जी विक्रेता राममोहन का कहना है, "मंडी में टमाटर और प्याज काम आ रहा है. अचानक से प्याज और टमाटर का दाम बढ़ गया, जिसके चलते बिक्री भी कम हो गई है. पिछले एक महीने में 400 रुपए कैरेट का टमाटर आज 1600 रुपये कैरेट तक पहुंच गया है."

अन्य सब्जी दुकानदारों का कहना है कि कैरेट में खराब टमाटर और वजन कम निकलने से घाटा बहुत होता है.

Advertisement
Advertisement