पार्टी विरोधी बयान देकर चर्चा में रहने वाले बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को दिल्ली में एक कार्यक्रम में विरोध का सामना करना पड़ा. शत्रुघ्न सिन्हा आम आदमी पार्टी के एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे, जहां पर उन्हें काले झंडे दिखाए गए.
इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी थे. शत्रुघ्न सिन्हा ने इशारों-इशारों में बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मुझे बागी कहा जाता है, मगर मुझे लक्ष्मण रेखा का पता है. बीजेपी सांसद ने कहा कि राजनीति में नया नहीं हूं, वर्षों से सामाजिक जिम्मेदारी के तहत राजनीति में हूं. शत्रुघ्न सिन्हा यहीं नहीं रुके. उन्होंने पीएम मोदी पर भी हमला बोला. बीजेपी सांसद ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'मन की बात' पर पेटेंट राइट किसी और का है, इसलिए मैं मन की बात नहीं 'दिल की बात' कर रहा हूं.
कार्यक्रम में शत्रुघ्न सिन्हा ने 'आप' सरकार की तारीफ में कसीदे पढ़े. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि आम आदमी पार्टी नेताओं में संघर्ष करने की क्षमता है साथ ही साथ कुछ हासिल करने का साहस भी है. शत्रुघ्न ने सिसोदिया की तारीफ करते हुए उन्हें सबसे अच्छा मंत्री बताया.
बीजेपी सांसद ने कहा कि देश में यदि किसी शिक्षा मंत्री का नाम याद है तो सिसोदिया ही हैं. सही मायनों में मनीष सिसोदिया देश के शिक्षा मंत्री हैं. शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि 70 सालों के बावजूद ज्यादातर जगहों में शिक्षा और हेल्थ की स्थिति बदतर है मगर दिल्ली में मनीष सिसोदिया अच्छा काम कर रहे हैं.
कार्यक्रम खत्म होने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा को विरोध का सामना करना पड़ा. जब वह कार्यक्रम से तो उन्हें बीजेपी कार्यकर्ताओं ने काले झंडे दिखाए. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शत्रुघ्न सिन्हा के खिलाफ नारे लगाए.