दिल्ली के चांदनी चौक से AAP विधायक अलका लांबा के साथ गुरुवार को सड़क चलते एक शख्स ने बद्तमीजी की, जिसकी सजा के तौर पर उसे AAP विधायक के दो तमाचे पड़े और जेल की सैर करनी पड़ी.
घटना गुरुवार दोपहर करीब 1 बजे की है. अलका लांबा का बल्लीमारान में गालिब की हवेली का दौरा था. इसके बाद वह टाउनहॉल पहुंचीं तो लोगों ने उन्हें घेर लिया और अतिक्रमण की शिकायत करने लगे. इसी दौरान यहां एक शख्स ने अलका को देखकर आंख मारी और इसके थोड़ी देर बाद उसने उन्हें कंधे पर छुआ.
'आज तक' से बातचीत में अलका ने बताया, 'उस लड़के ने पहले मुझे देखकर स्माइल किया, फिर आंख मारी. मैंने इग्नोर किया. लेकिन फिर वह पास आया और मेरे कंधे पर टच किया. मैंने तुरंत उसे दो तमाचे लगाए तो वह भागने लगा.' अलका ने अपने ट्विटर पर घटना के बाद की तस्वीरें भी शेयर की हैं.
इस मनचले को भी नहीं पता चला की मैं कौन हूँ, पहले मुस्कुराया,फिर आँख मारी,फिर कंधा,फिर मेरा कस कर एक चांटा,अब जेल.. pic.twitter.com/8vfJchOPM2
— Alka Lamba (@LambaAlka) April 23, 2015
अलका आधिकारिक दौरे पर थीं, इसलिए उनके साथ स्थानीय पुलिस के जवान भी थे. उन्होंने आरोपी को पकड़ा तो वह बहानेबाजी करने लगा. अलका के मुताबिक, उसने कहा कि उसकी आंख में कुछ चला गया था. फिर वह अपने ताबीज दिखाते हुए कहने लगा कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं है और आरएमएल अस्पताल में उसका इलाज भी चल रहा है.आरोपी के परिवार से उसकी दिमागी हालत और इलाज के बारे में कागज पेश करने को कहा गया है. हालांकि अलका का कहना है कि उसे देखकर ने कहा कि अगर वह दिमागी रूप से बीमार निकला तो मैं उसका मुफ्त इलाज करवाऊंगी.
अलका स्थानीय पुलिस अधिकारी को मामले की लिखित शिकायत भी करवाने जा रही हैं. उनका कहना है, ' मैं गले में तख्ती तो डालती नहीं हूं कि विधायक हूं. दिल्ली में महिलाओं के साथ रोजाना ऐसी घटनाएं होती हैं. मैं तो खुद देख भी रही हूं.'