scorecardresearch
 

केजरीवाल की रैली में AAP विधायक बोले- काम ना करने वाले अधिकारी की पिटाई होनी चाहिए

इसी रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी फाइलों को रोक दिया जाता है और बस घुमाया जाता है. अगर अफसरों को कुछ कह दो तो इन्हें बुरा लगता है.

Advertisement
X
रैली में सीएम केजरीवाल के साथ विधायक नरेश बालियान
रैली में सीएम केजरीवाल के साथ विधायक नरेश बालियान

Advertisement

दिल्ली में अधिकारियों और सरकार के बीच विवाद की अभी जांच चल ही रही थी. इसी बीच आम आदमी पार्टी के विधायक ने एक विवादित बयान दे दिया है. उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान ने अरविंद केजरीवाल की रैली में कहा कि जो भी अधिकारी काम नहीं करते हैं, उनकी पिटाई ही होनी चाहिए. जब से आम आदमी पार्टी की सरकार आई है तभी से बीजेपी और एलजी की तरफ से अड़ंगा लगाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो भी अधिकारी जनता के काम में अड़ंगा लगाते हैं वो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें.

हालांकि, बाद में उन्होंने कहा कि मैंने बस इतना कहा है कि जनता के हित के लिए जो फैसलों की फाइल को रोकता है उनके साथ ऐसा ही होना चाहिए. मैंने कब कहा है कि सीएम आवास पर मारपीट हुई है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव ने सिर्फ एक शिकायत की और पुलिस सीएम के घर में घुस गई. हमारे मंत्री पर सचिवालय में हमला हुआ जिसके वीडियो सबूत हैं उस मामले में अभी तक पुलिस कोई कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है. उन्होंने कहा कि मैंने कोई मारपीट की वकालत नहीं की है, अगर कोई अफसर जनता के काम रुकेगा तो उसके साथ वही सलूक होना चाहिए. मैंने कोई गलत बात नहीं की.

केजरीवाल बोले- मैं लड़ता बहुत हूं लेकिन...

इसी रैली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी फाइलों को रोक दिया जाता है और बस घुमाया जाता है. अगर अफसरों को कुछ कह दो तो इन्हें बुरा लगता है. केजरीवाल ने कहा कि अंदर बैठकर मैं लोगों के लिए रोज लड़ता हूं, मैं बीजेपी-केंद्र-पुलिस-एलजी-कांग्रेस से लड़ाई करता हूं. केजरीवाल बोले कि मैं लड़ता बहुत हूं लेकिन जनता के लिए लड़ता हूं.

दिल्ली सीएम बोले कि मैंने सिर्फ जनता के लिए काम किया है. मैंने अपने मंत्रियों को कहा है कि चाहे दो सड़कें कम बनाओ लेकिन शिक्षा पर काम जरूर करो. उन्होंने कहा कि हमें सिर्फ काम करना आता है राजनीति करनी नहीं आती हैं.

दिल्ली पुलिस की कार्रवाई पर उठाए सवाल

बता दें कि मुख्यमंत्री आवास पर मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ हुई कथित बदसलूकी मामले में अब सरकार और दिल्ली पुलिस आमने-सामने है. अभी तक दिल्ली पुलिस की तरफ से इस मामले में दो आम आदमी पार्टी के विधायकों को गिरफ्तार किया गया और प्रर्दशन के दौरान कई कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया. शुक्रवार को पुलिस मुख्यमंत्री आवास में सीसीटीवी फुटेज को सीज करने भी पहुंची.  इस मामले पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने चुप्पी तोड़ी थी.

Advertisement

अपने घर के बाहर मीडिया से बात करते हुए केजरीवाल ने मात्र 49 शब्दों में अपनी बात कही और पलटवार किया. गाड़ी में बैठे हुए केजरीवाल ने कहा, ''जितनी शिद्दत के साथ इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, मुझे बेहद खुशी है जांच होनी चाहिए. लेकिन मैं जांच एजेंसियों से कहना चाहता हूं कि जज लोया के कत्ल की जांच पर अमित शाह से पूछताछ करने की हिम्मत दिखाए तो देश उनको बधाई देगा''

Advertisement
Advertisement