आम आदमी पार्टी के विधायक संदीप कुमार की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है. जिस महिला को संदीप कुमार के साथ सेक्स स्कैंडल सीडी में दिखाई जा रही है, उस महिला ने संदीप कुमार पर गंभीर आरोप लगाया है. पीड़ित महिला की मानें तो संदीप कुमार में कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद उनका यौन उत्पीड़न किया. महिला ने बताया कि कोल्ड ड्रिंक पीने के बाद उसे कुछ पता नहीं था कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. दिल्ली पुलिस ने महिला की शिकायत पर विधायक के खिलाफ यौन उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया है.
केजरीवाल का ट्वीट
वहीं पीड़ित महिला के सामने आने और बयान के बाद केजरीवाल ने ट्वीट पर कहा, अगर आरोप सही तो मामला बेहद गंभीर है. उन्होंने कहा कि इसके लिए संदीप को सख्त सजा मिलनी चाहिए. जबकि दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्षा स्वाति मालिवाल ने पीड़िता का बयान सुनने के बाद कहा कि संदीप कुमार के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.
बीजेपी का जोरदार पलटवार
पीड़िता को समाने आने के बाद विपक्ष का संदीप कुमार के साथ-साथ आम आदमी पार्टी पर हमला तेज हो गया है. बीजेपी ने संदीप कुमार के बहाने सीधे अरविंद केजरीवाल को निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि केजरीवाल को दिल्ली की जनता से माफी मांगनी चाहिए, क्योंकि उन्होंने कहा था कि महिला की सहमति से सबकुछ हुआ था, लेकिन अब खुद पीड़ित महिला ने विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने हरसंभव अपने मंत्री संदीप कुमार को बचाने की कोशिश की. इसलिए वो लोगों से अब माफी मांगें. क्योंकि वो हमेशा आदर्श की बात करते हैं, लेकिन जब खुद घिरते हैं तो सभी आदर्श भूल जाते हैं.
आशुतोष के ब्लॉग पर बवाल
पात्रा ने आप नेता आशुतोष के लिखे ब्लॉग को लेकर भी सवाल उठाया, बीजेपी नेता की मानें को जिस कलम से आशुतोष ने ब्लॉग लिखा, उसमें स्याही केजरीवाल की थी. और जो कुछ हो रहा है वो केजरीवाल की सहमति से हो रहा है. हालांकि आशुतोष के ब्लॉग को दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसौदिया उनकी निजी राय बताई. जबकि आप नेता कपिल मिश्रा ने आशुतोष के ब्लॉग का विरोध करते हुए कहा कि किसी भी मामले को महात्मा गांधी से जोड़ना गलत है. आशुतोष ने संदीप के पक्ष में ब्लॉग लिखा था. ब्ल़ॉग में नेहरू और गांधी की चर्चा की थी.