scorecardresearch
 

AAP के चंदे पर घमासान, कांग्रेस ने की खातों की न्यायिक जांच की मांग

बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर है. दिल्ली की विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी खातों की न्यायिक जांच होनी चाहिए इसके साथ-साथ AAP को विदेश के जरिए आने वाली फंडिग की भी जांच होनी चाहिए.

Advertisement
X
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो- पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • AAP के विदेशी फंडिंग की हो जांच-कांग्रेस
  • फर्जी कंपनी बनाकर दिया 2 करोड़ का चंदा

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी को 2 करोड़ रुपये दान करने वाले जालसाज मुकेश कुमार और सुधांशु बंसल को गिरफ्तार किया तो दिल्ली की राजनीति का तापमान एक बार फिर बढ़ गया. 

Advertisement

बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी पर हमलावर हैं. दिल्ली की विपक्षी पार्टियों ने कहा है कि आम आदमी पार्टी के सभी खातों की न्यायिक जांच होनी चाहिए इसके साथ-साथ AAP को विदेश के जरिए आने वाली फंडिग की भी जांच होनी चाहिए. 

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बताया कि जिन 4 फर्जी कंपनियों से चंदे के रूप में 2 करोड़ रुपये सीएम अरविंद केजरीवाल की पार्टी को दिए गए उसमें इनके सीए सुधांशु बंसल ने AAP के सांसद सुशील गुप्ता और  विधायक शिवचरण गोयल की कम्पनी में भी पैसे लगाए हैं.  

करप्शन पर है AAP का वजूद-कांग्रेस

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आप पार्टी का राजनीतिक अस्तित्व हमेशा भ्रष्टाचार पर आधारित रहा है. अनिल कुमार ने कहा कि केजरीवाल सरकार के दो मंत्रियों सतेन्द्र जैन और कैलाश गहलोत पर सीबीआई जांच चल रही है और उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान पर आयकर का मुकदमा चल रहा है. इससे यह साबित होता है कि अरविंद केजरीवाल सरकार भ्रष्टाचार के भरोसे चल रही है.  

Advertisement

पढ़ें- दिल्ली: फर्जी कंपनी बना AAP को 2 करोड़ का चंदा देने के आरोप में दो गिरफ्तार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली जल बोर्ड, जो सीधे मुख्यमंत्री अरविन्द के नियंत्रण में है, पूरी तरह से भ्रष्टाचार में डूबा हुआ है क्योंकि टैंकर माफिया यहां अभी भी बहुत सक्रिय है. इस का नतीजा है कि देवली विधायक प्रकाश जरवाल द्वारा लगातार पैसे की मांग के चलते परेशान होने पर एक टैंकर मालिक ने आत्महत्या तक कर ली है.  

फर्जी कंपनी बनाकर चंदा देने का आरोप 

बता दें कि दिल्ली की आर्थिक अपराध शाखा ने मुकेश कुमार और एक अन्य शख्स को गिरफ्तार किया था. मुकेश कुमार पर आरोप है कि उसने फर्जी कंपनी बनाकर दो करोड़ रुपये का चंदा आम आदमी पार्टी को दिया था. इन लोगों पर फर्जी कागजात, फोटोग्राफ तैयार करने, फर्जी कंपनियों को बनाने का आरोप है. 
 

 

Advertisement
Advertisement