scorecardresearch
 

AAP का पीएम मोदी पर हमला, कहा- दिल्ली में महिला सुरक्षा से हो रहा खिलवाड़

दिल्ली के बुराड़ी में महिला की सरेआम हुई हत्या के बाद देश की राजधानी में राजनीति तेज़ हो गयी है. आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों ने इकट्ठा होकर मोदी सरकार पर महिला सुरक्षा को नज़रअंदाज करने आरोप लगाया है.

Advertisement
X
बुराड़ी मामले को लेकर AAP ने केंद्र को घेरा
बुराड़ी मामले को लेकर AAP ने केंद्र को घेरा

Advertisement

दिल्ली के बुराड़ी में महिला की सरेआम हुई हत्या के बाद देश की राजधानी में राजनीति तेज़ हो गयी है. आम आदमी पार्टी की महिला विधायकों ने इकट्ठा होकर मोदी सरकार पर महिला सुरक्षा को नज़रअंदाज करने आरोप लगाया है. फ़िलहाल 'आप' की तमाम महिला विधायक महिला सुरक्षा के मसले पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह व दिल्ली के पुलिस कमीश्नर से मुलाकात करने की तैयारी कर रहीं हैं.

आम आदमी पार्टी की पालम से विधायक और महिला विंग की अध्यक्ष भावना गौड़ ने भावुक अपील करते हुए कहा कि "बुराड़ी में एक लड़की के साथ जो कुछ हुआ, वो सभी ने देखा. वहां से कई लोग आस पास से निकलते हैं, लेकिन कोई उस व्यक्ति को रोक नहीं रहा है. जागरूक समाज कहीं सो गया है. महिला होने के नाते मुझे भी आज असुरक्षा महसूस होती है. महिला सुरक्षा के मुद्दों पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आंखें मूंद ली हैं. केंद्र सरकार से हम आश्वासन ही नहीं बल्कि सुरक्षा को लेकर एक प्लान चाहते हैं."

Advertisement

आगे भावना गौड़ ने आरोप लगाते हुए सवाल पूछा कि पुलिस में काम कर रही महिला पुलिस कर्मी क्या सुरक्षित हैं? अगर ऐसा है तो छेड़छाड़ के मामले में महिला पुलिस कर्मी को दिल्ली महिला आयोग क्यों जाना पड़ा?

चांदनी चौक से विधायक अल्का लाम्बा ने एलजी को निशाना बनाते हुए थाना लेवल कमिटी का मामला उठाया. अल्का ने आरोप लगाया कि "बहुत पहले थाना लेवल कमिटी बनाई गई थी, जिसे एलजी ने भंग कर दिया था. इसके बाद एलजी ने जिला कमेटी बनाई, इसका चेयरमैन सांसदों को बनाया गया. लेकिन जब से यह जिला कमेटी बनी है, तब से एक भी मीटिंग नहीं हुई है. सांसद विदेश में छुट्टी मना रहे हैं." अल्का लाम्बा ने पुलिस से ऐसे लोगों को प्रोत्साहन देने की अपील की है जो किसी घटना के दौरान मदद के लिए हाथ बढ़ाते हैं.

रोहतास नगर से विधायक सरिता सिंह ने सवाल पूछते हुए कहा कि "महिला सुरक्षा पर प्रधानमंत्री अब तक कितनी बैठक बुलाई? दिल्ली पुलिस सिर्फ आम आदमी पार्टी के विधायकों को परेशान करने का काम कर रही है. हम केंद्रीय गृहमंत्री के घर के बाहर खूंटा गाड़कर बैठेंगे, जब तक वो महिला सुरक्षा को लेकर ब्लू प्रिंट नहीं दे देते." आगे जब सरिता सिंह से आम आदमी पार्टी के चुनावी वादों को पूरा करने पर सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि "दिल्ली पुलिस हमें दे दीजिए. हम महिलाओं को सुरक्षा देकर दिखाएंगे."

Advertisement

दिल्ली विधानसभा की डिप्टी स्पीकर राखी बिड़लान ने आरोप लगाया कि "आनंद पर्वत में मीनाक्षी की हत्या के बाद एक कमिटी बनाई गई थी, लेकिन एलजी ने उसे नल एन्ड वॉइड कर दिया था. दिल्ली रेप कैपिटल बनती जा रही है. देश के गृहमंत्री, एलजी व पुलिस कमिश्नर बताएं कि महिला सुरक्षा को लेकर क्या कोई ब्लू प्रिंट है? क्यों, स्थानीय एसएचओ या बीट पुलिसवाले के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होती है. मोदी जी नारा लेकर आए थे कि बहुत हुआ महिलाओं पर बार, अबकी बार मोदी सरकार. तो कहां सो रहे हैं पुलिस कमिश्नर, एलजी व मोदी सरकार?"

आपको बता दें कि सत्ता में आने से पहले आम आदमी पार्टी ने अपने 70 पॉइंट एजेंडा में महिलाओं को सुरक्षा देने के बड़े बड़े दावे किये थे. इनमें मोबाइल में पैनिक बटन, पूरी दिल्ली में सीसीटीवी, डार्क स्पॉट हटाना, लास्ट माइल कनेक्टिविटी जैसे बुनियादी वादे शामिल हैं लेकिन 67 सीटों के साथ सरकार बनाने के बाद केजरीवाल सरकार अपनी ज़िम्मेदारी केंद्र सरकार पर थोपकर आरोप प्रत्यारोप कर रही है.

Advertisement
Advertisement