आम आदमी पार्टी की पूर्वांचल शाखा के जिला अध्यक्ष धीरेन्द्र की रविवार रात को हत्या कर दी गई. धीरेन्द्र बाहरी दिल्ली के बेगमपुर में रहता था.
पुलिस के अनुसार बेगमपुर के जंगल में धीरेन्द्र की लाश मिली. पुलिस का कहना है की धीरेन्द्र मूलतः बिहार का रहने वाला था और बॉडी मसाज का काम करता था.
शव के सिर और गुप्तांग पर गंभीर चोटें बताई जा रही है. पुलिस को शक है कि ये मामला विवाहेतर संबंध का से जुड़ा हो सकता है. मामले की जांच की जा रही है.
V sad to hear this. I will reach there at 12.30 pm https://t.co/bHc4n7Id3P
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) December 28, 2015
वहीं पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने धीरेन्द्र की मौत पर दुख जताया और उनके घर जाने की जानकारी भी ट्विटर पर साझा की.