ललित मोदी की मदद करने से विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विवादों में घिर चुकी हैं. आम आदमी पार्टी की यूथ विंग ने शनिवार को स्वराज के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
'आप' कार्यकर्ताओं ने ललित मोदी की मदद करने के आरोप से घिरी सुषमा के इस्तीफे की मांग की. पार्टी नेता आशुतोष ने कहा कि ललित मोदी की मदद मामले में सुषमा स्वराज और वसुंधरा राजे पूरी तरह से एक्सपोज हो चुकी हैं, बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है.
This episode of Sushma Swaraj & Vasundhara Raje has completely exposed the true face of BJP: Ashutosh, AAP pic.twitter.com/rQ8owQIq5B
— ANI (@ANI_news) June 20, 2015
By not initiating any action, BJP & PM Modi have made it clear, 'Khaayenge aur logon ko khaane denge,aur khoob khaane denge': Ashutosh, AAP
— ANI (@ANI_news) June 20, 2015