आम आदमी पार्टी कार्यकर्ता सोनी की आत्महत्या मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने एक मशाल जुलूस निकाला. राजपथ से इंडिया गेट तक निकले इस जुलूस में शामिल युवाओं ने हाथों में मशालें थामी हुई थीं और दिल्ली के मुख्यमंत्री के खिलाफ ये लोग नारेबाजी कर रहे थे.
एबीवीपी के नेता रोहित चहल के मुताबिक इस घटना को लेकर दिल्ली की महिलाएं डरी हुई हैं, क्योंकि खुद आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता सोनी ने सीएम से अपने साथ हो रहे यौन शोषण की शिकायत की थी, लेकिन दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कोई कार्यवाही नहीं की. इसके बाद ही सोनी को आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ा.
इस मुद्दे पर बीजेपी दिल्ली भर में आंदोलन चला रही है और पार्टी केजरीवाल के इस्तीफे के साथ ही उनके खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करने की भी मांग कर रही है.