दिल्ली के एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने बड़ी कामयाबी हासिल की है. ब्यूरो ने दिल्ली जल बोर्ड के पांच इंजीनियरों को फर्जी बिल से फंड निकालने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एसीबी ने उन पर सरकारी पैसे के गबन का आरोप लगाया है.
आरोपी अधिकारियों में एक चीफ इंजीनियर, एक एग्जीक्यूटिव इंजीनियर और दो असिस्टेंट इंजीनियर शामिल हैं. गिरफ्तार हुए अधिकारियों में चीफ इंजीनियर विजय प्रकाश गुंजियाल, एग्जीक्यूटिव इंजीनयर सत्यपाल सिंह, असिस्टेंट इंजीनियर लोकेश कुमार शर्मा, अनिल गुप्ता और जूनियर इंजीनियर जावेद अली खान शामिल हैं.
गौरतलब है कि केजरीवाल सरकार ने आने वाले समय में दिल्ली एंटी करप्शन ब्यूरो का बजट और स्टाफ दोगुना करने का फैसला किया है.