दिल्ली में एसीबी और केजरीवाल सरकार के बीच तलवारें खिंच सकती हैं. अब दिल्ली सरकार के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एसीबी के निशाने पर आ गए हैं. एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीना ने मनीष सिसोदिया को समन जारी किया है और 14 अक्टूबर को पूछताछ के लिए उन्हें एसीबी दफ्तर में पेश होने को कहा गया है.
मनीष सिसोदिया को दिल्ली महिला आयोग में हुई 85 भर्तियों के मामले में समन दिया गया है. खुद एसीबी चीफ मुकेश कुमार मीना, मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेंगे. इस मामले में इससे पहले एसीबी महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से भी पूछताछ कर चुकी है.
इससे पहले दिल्ली महिला आयोग में नियमों के खिलाफ जाकर की गई 85 नियुक्तियों को लेकर चल रही जांच में एसीबी ने आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल से भी पूछताछ की थी. करीब 2 घंटे तक एसीबी की टीम ने स्वाति मालीवाल से पूछताछ की थी. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम एफआईआर में आने पर भी विवाद हुआ था. हालांकि, बाद में एसीबी चीफ एमके मीणा ने साफ किया था कि अरविंद केजरीवाल एफआईआर में तो आरोपी हैं, लेकिन प्राथमिक जांच में उनके खिलाफ कुछ नहीं मिला. इसलिये उसमें वो आरोपी नहीं हैं.