दिल्ली में राजघाट के पास एक तेज रफ्तार एसयूवी गाड़ी हाइवे के किनारे लगी रेलिंग से टकरा गई, जिसमें कॉलेज में पढ़ने वाले पांच छात्र घायल हो गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें चार छात्र दिल्ली यूनिवर्सिटी और एक प्राइवेट कॉलेज का है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार की सुबह हुंडई वेन्यू कार में पांच लोग सवार थे, जिनमें से चार दिल्ली विश्वविद्यालय के अलग-अलग कॉलेजों के छात्र हैं. ये सभी गुरुग्राम के एक पब में बर्थडे की पार्टी से लौट रहे थे. इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया, ऐसा लगता है कि कार तेज गति से चलाई जा रही थी और ड्राइवर ने कंट्रोल खो दिया, जिससे दुर्घटना हुई. उन्होंने बताया कि यह घटना शांति वन से गीता कॉलोनी जाने वाली सड़क पर हुई.
गुरुग्राम के पब में पार्टी करने गए थे छात्र
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, दिल्ली विश्वविद्यालय के दयाल सिंह कॉलेज में फर्स्ट ईयर के 19 वर्षीय छात्र अश्वनी मिश्रा ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए एक रात के लिए कार किराए पर ली थी. अश्वनी के अलावा अश्विनी पांडे (19), केशव (20), कृष्णा (18) पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मीनगर के रहने वाले थे. जबकि उज्जवल (19) साउथ दिल्ली के छतरपुर के रहने वाले थे. ये सभी बुधवार की रात गुरुग्राम के पब 'जी टाउन' गए थे.
गाना बदलते समय आउट ऑफ कंट्रोल हुई कार
पुलिस ने कहा कि वापस लौटते समय अश्वनी मिश्रा कार चला रहे थे. एक बयान में पुलिस ने कहा, "गीता कॉलोनी फ्लाईओवर पार करते समय, वो अपने मोबाइल फोन पर बज रहे गाने को बदलते समय विचलित हो गए और गाड़ी से कंट्रोल खो बैठे, जिसकी वजह से कार रेलिंग से टकरा गई."
पांच में से दो की हालत गंभीर
पुलिस ने कहा कि मिश्रा, पांडे, केशव और कृष्णा दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों के छात्र हैं जबकि उज्जवल एक निजी कॉलेज में पढ़ता है. इन्हें दिल्ली के लोक नायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से मिश्रा और पांडे की हालत गंभीर है.