scorecardresearch
 

स्कूटी सवार लड़कों की मौत से घेरे में दिल्ली पुलिस, CCTV की जांच

मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने पीसीआर वैन के पीछा करने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि किसी पीसीआर वैन ने लड़कों का पीछा नहीं किया. लड़कों ने हेलमेट नहीं पहना था.

Advertisement
X
मृतक किशोर की फाइल फोटो
मृतक किशोर की फाइल फोटो

Advertisement

  • शनिवार की रात दिल्ली गेट के पास हुआ था हादसा
  • परिजनों ने लगाया PCR वैन के पीछा करने का आरोप

आईटीओ से कुछ दूरी पर दिल्ली गेट के समीप शनिवार की देर रात हुए सड़के हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गए थे, जबकि तीन किशोरों की मौत हो गई थी. मृतकों के परिजनों ने हादसे के लिए पुलिस को दोषी ठहराते हुए पीसीआर वैन से पीछा करने का आरोप लगाया, जिससे इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है.

मामले के तूल पकड़ने के बाद पुलिस ने सफाई दी है. पुलिस ने पीसीआर वैन के पीछा करने संबंधी आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि किसी पीसीआर वैन ने लड़कों का पीछा नहीं किया. लड़कों ने हेलमेट नहीं पहना था. पुलिस का कहना है कि स्कूटी की रफ्तार काफी तेज थी, लिहाजा स्कूटी चला रहा किशोर उसे नियंत्रित नहीं कर सका और स्कूटी खंभे से टकराई.

Advertisement

इस संबंध में दिल्ली मध्य के डिप्टी कमिश्नर एमएस रंधावा ने कहा कि रात के साढ़े ग्यारह बजे दुर्घटना की कॉल मिली थी. पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची, तीनों लड़के अस्पताल पहुंच चुके थे और उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि परिवार की ओर से जाहिर किए गए शक पर हमने फॉरेंसिक और क्राइम टीम को भी मौके पर भेजा था, जहां कुछ भी नहीं मिला. डीसीपी ने कहा कि हमने उन्हें फैक्ट्स बताए हैं. पुलिस की कोई गाड़ी या ट्रैफिक पुलिस का कोई भी व्यक्ति उस स्कूटी का पीछा नहीं कर रहा था.

उन्होंने कहा कि हमारे पास FSL रिपोर्ट है, बाकी सबूत हैं. तीनों ही लड़के नाबालिग थे. डीसीपी ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज से भी जांच में मदद ली जा रही है. वहीं मौका-ए-वारदात पर कहानी कुछ और ही नजर आ रही है. देखने से लगता है कि खंभे से टकराने के पहले स्कूटी लगभग तीन से चार सौ मीटर तक स्किड करने के बाद खंभे से टकराई है. खंभे के आसपास स्कूटी के टूटे शीशे पड़े थे, वहीं खून भी बिखरा पड़ा था.

क्या कहते हैं परिजन

परिजनों ने हादसे के लिए पुलिस को जिम्मेदार बताया है. परिजनों का कहना है कि तीनों लड़के साद, हमजा और ओसामा शादी में शामिल होने गए थे. लौटते समय दिल्ली गेट पर पेट्रोल भरवाने गए थे. इसके बाद यू-टर्न लेकर घर जा रहे थे. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस की पीसीआर वैन स्कूटी का पीछा कर रही थी. इसी वजह से लड़कों ने स्कूटी की रफ्तार बढ़ाई होगी.

Advertisement

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी

आरोपों के घेरे में आई पुलिस ने सफाई देने के साथ ही अब सीसीटीवी फुटेज खंगालना भी शुरू कर दिया है. घटना स्थल के आसपास लगे कैमरे खराब बताए जाते हैं. अब पुलिस मौका-ए-वारदात के करीब स्थित मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिससे घटना के पीछे के वास्तविक सच का पता लगाया जा सके.

बता दें कि शनिवार की देर रात लगभग 11:40 बजे एक राहगीर ने 3 लड़कों को आईटीओ से कुछ दूरी पर खूनी दरवाजे के सामने खून से लथपथ बेसुध पड़े देखा था. राहगीर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से लड़कों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई.

परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

बता दें कि घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसे हादसा नहीं, हत्या बताया. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिवंगत साद के पिता ने मध्य दिल्ली पुलिस को इसके लिए जिम्मेदार बताते हुए आरोप लगाया था कि घर लौट रहे लड़कों की स्कूटी का पुलिस की पीसीआर वैन पीछा कर रही थी. क्षेत्रीय नागरिकों ने भी पुलिस की आलोचना करते हुए कहा था वह उस गश्ती वाहन को क्यों नहीं पकड़ रही है, जिससे स्कूटी का पीछा किया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement