राजधानी दिल्ली में महिलाओं पर एसिड अटैक कम होने का नाम नहीं ले रहे. ताजा मामला बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके का है जहां एक शादीशुदा महिला पर एसिड अटैक हुआ है.
घटना शनिवार शाम की है जब पीड़िता बाजार से अपने घर वापस लौट रही थी तभी बाइक पर सवार दो लोगों ने महिला पर एसिड फेंक दिया और फरार हो गए. घायल महिला को पहले तो संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया फिर बाद में उसे सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के मुताबिक महिला का शरीर 30 फीसदी तक झुलस गया है.
महिला ने ये आशंका जताई है कि उस पर हुए हमले के पीछे उसके किसी जानने वाले का हाथ है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.