scorecardresearch
 

देखिए, अब दिल्ली के कौन से फ्लाईओवर पर है खतरा...

रिंग रोड पर बने लाजपत नगर फ्लाईओवर की दरार को भरे अभी ज्यादा दिन भी नहीं बीते थे कि रिंग रोड पर ही बने एक और फ्लाईओवर में दरार ने दिल्ली की रिंग रोड और फ्लाईओवर की देखरेख करने वाले पीडब्लूडी विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

Advertisement
X
भिकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर में भी पड़ीं दरारें
भिकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर में भी पड़ीं दरारें

Advertisement

रिंग रोड पर बने लाजपत नगर फ्लाईओवर की दरार को भरे अभी ज्यादा दिन भी नहीं बीते थे कि रिंग रोड पर ही बने एक और फ्लाईओवर में दरार ने दिल्ली की रिंग रोड और फ्लाईओवर की देखरेख करने वाले पीडब्लूडी विभाग पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं.

ताज़ा मामला रिंग रोड पर बने भिकाजी कामा प्लेस फ्लाईओवर का है, जहां एम्स से धौलाकुंआ जाने वाली तरफ फ्लाईओवर पर बड़ी दरार आ गई है. हालांकि गनीमत है कि ये दरार सड़क पर नहीं जिससे यातायात पर असर नहीं पड़ रहा, लेकिन फ्लाईओवर के नीचे से निकलने वाले यातायात और लोगों के लिए ये दरार बड़ा खतरा साबित हो सकती है.

आपको बता दें कि इस फ्लाईओवर के ठीक बगल से अंडरग्राउंड मेट्रो को काम चल रहा है और अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि उसके कारण ही ये दरार आई हो. फिलहाल मेट्रो ने दरार वाले हिस्से को लोहे के एंगलों से सहारा दे रखा है, ताकि सीमेंट की दीवार का ये हिस्सा नीचे सड़क पर ना गिरे.

Advertisement

इस मामले में पीडब्लूडी पर इसलिए सवाल खड़ा हो रहा है, क्योंकि दिल्ली सरकार का ये विभाग फ्लाईओवरों के निर्माण में रुपये बचाने पर तो खुद को शाबाशी देता है, लेकिन उसे ये नहीं भूलना चाहिए कि उसका काम सिर्फ फ्लाईओवर बनाना ही नहीं बल्कि उसका मेंटेनेंस करना भी है ऐसे में सवाल उठता है कि क्या दिल्ली से बाहर दूसरे राज्यों की चुनावी तैयारियों में लगी सरकार का ध्यान उस दिल्ली की तरफ है भी कि नहीं, जिसने भारी बहुमत के साथ उसे अपनी सेवा करने का मौका दिया है.

Advertisement
Advertisement